कोरोना के साथ रहना है – दीपक आर्य

0

जिले की भीतर बीते एक पखवाड़े से लगातार मरीजों की संख्या बढऩे के बाद व्यापारियों के बीच कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन किए जाने का मंथन शुरू हुआ लेकिन आखिरकार उस पर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका। वहीं दूसरी ओर कलेक्टर दीपक आर्य बताते हैं कि अब केंद्र और राज्य शासन की ओर से लाकडाउन का ऐसा कोई प्रावधान नहीं है शासन के निर्देश है कि अब कोरोना के साथ रहना है। अर्थव्यवस्था को सुचारु रुप से चलाना जरूरी है इसलिए लाकडाउन नहीं किया जाएगा।
अब समाप्त हो चुका है लॉकडाउन
कलेक्टर दीपक आर्य ने स्पष्ट कर दिया कि अब लॉकडाउन समाप्त हो चुका है और लोग एक स्थान से दूसरे स्थान आवागमन कर रहे हैं ऐसे में मरीजों की संख्या बढऩा स्वाभाविक है। लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेशन बेड सहित आईसीयू वार्ड की व्यवस्था की जा रही है जिससे जिले के भीतर मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार यह प्रयास किया जा रहा है जिनके घर व्यवस्था है सुविधा है वह अपने घर पर ही रहकर इलाज करवाएं, कोरोना से बचें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का स्वयं ध्यान रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here