1 बरस के लंबे इंतजार के बाद शासन के आदेश अनुसार कोविड-19 का पालन करते हुए सिनेमाघर खुल गए इस कड़ी में शहर के मयूर टॉकीज में दर्शक शिवरात्रि का त्यौहार होने के बावजूद मूवी देखने पहुंचे।
टॉकीज के कर्मचारियों ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शकों को टॉकीज के भीतर एंट्री दी जा रही है, उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान समय में टॉकीज में जो मूवी लगाई गई है वह दर्शकों को पसंद आ रही है। जिससे आगामी दिनों में टॉकीज में दर्शकों की संख्या बढ़ने की पूरी उम्मीद है।