कोरोना काल में भी लोग लापरवाही से नहीं मान रहे है। प्रतिबंध के बावजूद लोग जिम खोल कर वर्जिश कर रहे हैं। शनिवार को आजाद नगर क्षेत्र की सीएसपी नंदनी शर्मा ने पवनपुरी में एसके जिम पर छापा मार कर छह युवकों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है। आजाद नगर थाना पुलिस के मुताबिक जिम क्षेत्र के नेता राकेश सिलावट का है। पुलिस को लोगों ने काल कर सूचना दी थी कि सुबह-सुबह कुछ युवक जिम आते हैं। शहर में जिम, होटल, स्विमिंग पूल, क्लब बंद होने के बाद भी सिलावट के जिम में लोग वर्जिश करते हैं। सीएसपी ने टीम के साथ छापा मारा और छह युवकों को पकड़ लिया।