कर्नाटक के धारवाड़ में 60 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज के छात्र कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जितने भी छात्र संक्रमित हुए हैं, वे सभी फर्स्ट ईयर के छात्र हैं। इसके बाद से पूरा प्रशासन सक्रिय हो गया है। एहतियात के तौर पर एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के 2 हॉस्टल को सील कर दिये गये हैं और बाकी छात्रों की भी जांच की जा रही है। परेशानी की बात ये है कि इन सभी छात्रों ने कोरोना के दोनों टीके लगवा लिये थे, इसके बावजूद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। धारवाड़ के डिप्टी कमिश्नर नीतेश पाटिल ने भी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त के मुताबिक संक्रमितों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है, क्योंकि बड़ी संख्या में छात्रों ने हाल ही में कॉलेज में हुए एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। पुलिस ने परिसर की घेराबंदी कर दी है और अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को तैनात किया गया है।