कोरोना संकट में EPF बना सबसे बड़ा मददगार, लोगों ने निकाले 39400 करोड़ रुपए, यह राज्य रहा अव्वल

0

EPFO: कोरोना वायरस महामारी के दौर में लाखों लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया, वहीं हजारों कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की। इस संकट की घड़ी में कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सबसे बड़े मददगार के रूप में उभरा। EPFO ने इस महामारी के मद्देनजर अपने सदस्यों को पैसे निकालने के नियम में राहत प्रदान की थी। केंद्र सरकार ने सोमवार को मानसून सत्र के दौरान संसद में बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से लेकर 31 अगस्त के बीच EPF सदस्यों ने 39402 करोड़ रुपए निकाले।

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा को दिए लिखित जवाब में बताया कि 25 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच EPF से 39402.94 करोड़ रुपए निकाले गए। इसमें सबसे ज्यादा राशि (7837.85 करोड़ रुपए) महाराष्ट्र में निकाली गई। इसके बाद कर्नाटक के लोगों ने ईपीएफ अकाउंट से 5743.96 करोड़ रुपए और तमिलनाडु-पुडुचेरी ने 4984.51 करोड़ रुपए निकाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here