कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की याद में बनाया पार्क

0

यादों को संजोने के अपने-अपने तरीके होते हैं। दुर्ग पुलिस ने कोरोनाकाल में फर्ज निभाते हुए संक्रमित होकर जान गंवाने वाले छह पुलिस कर्मियों के श्रद्धांजलि स्वरूप पुलिस लाइन में एक पार्क बनाया है। इसका नाम कोरोना वारियर्स पार्क रखा है। रविवार को यहां नीम के सौ पौधों का रोपण कर दुर्ग रेंज के आइजी विवेकानंद सिन्हा और एसपी प्रशांत ठाकुर ने जब इसका औपचारिक उद्घाटन किया, तो इस दौरान मौजूद मृत पुलिस परिवारों के स्वजनों की आंखें छलक उठीं।

स्वजनों का सम्मान कर नीम का पौधा भी भेंट किया गया, जिसे वे अपने घर में लगाएंगे। पुलिसकर्मियों की याद में पार्क बनाने वाला दुर्ग प्रदेश का पहला जिला होगा। बता दें कि कोरोना के चलते दुर्ग जिले के छह पुलिसकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इनमें वर्ष 2020 में इंदू साहू, फूलचंद भूआर्य व नरेश सोनी और वर्ष 2021 में शिवबोधन यादव, ए प्रकाश दास व भगवान दास शामिल हैं। कोरोना की दोनों लहर में कुल 391 पुलिसकर्मी संक्रमित भी हुए हैं। पार्क के उद्घाटन के दौरान एएसपी शहर संजय ध्रुव, एएसपी ग्रामीण अनंत साहू, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

थानों में भी रोपेंगे पौधे

पुलिस लाइन दुर्ग में कोरोना वारियर्स पार्क के लिए करीब 12000 वर्गफीट जमीन सुरक्षित की गई है। यहां पर नीम के सौ पौधों का रोपण किया गया। सभी को नीम के पौधे बांटे भी गए। आइजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी थानों व पुलिस चौकियों में भी 10-10 पौधे रोपे जाएंगे। यह पार्क मृत पुलिसकर्मियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। आइजी ने इस दौरान सभी पुलिस परिवारों को विश्वास दिलाया कि हर मुश्किल में विभाग उनके साथ खड़ा है।

आइजी बोले-पूरी देखरेख करेंगे

‘अपनी ड्यूटी करते हुए कोरोना की चपेट में आने के बाद हमारे पुलिसकर्मियों ने जान गंवाई है। उनकी याद में ये पार्क बनाया गया है। यहां नीम के पौधे रोपे गए हैं। सभी की पूरी देखरेख करेंगे। मृत पुलिसकर्मियों के स्वजनों को बुलाकर उनका सम्मान करते हुए पौधा भेंट किया है।’

– विवेकानंद सिन्हा, आइजी, दुर्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here