कोर्ट में गवाही देने पर एक युवक को चार लोंगो ने लाठी और लोहे के पाइप से मारकर घायल कर दिए । 29 जनवरी की शाम यह घटना ग्रामीण थाना के ग्राम सिहोरा माता मंदिर चौक के पास हुई। घायल युवक शिवम पिता सेवकराम मोहारे 30 वर्ष ग्राम सिहोरा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 वर्ष पूर्व धर्मेंद्र लिल्हारे और शिवम के चाचा के बीच विवाद हो गया था। इस मामले में शिवम की गवाही थी। बताया गया है कि 29 जनवरी की शाम 5:30 बजे करीब शिवम चिखला से अपने घर सिहोरा जा रहा था तभी सिहोरा माता मंदिर चौक के पास धर्मेंद्र लिल्हारे और कपूर लिल्हारे ने शिवम को रोके और बेरहमी पूर्वक मारपीट किए उसके बाद उनका भाई दिगंबर लिल्हारे और चेतराम दशहरे ने शिवम को लाठी लोहे के पाइप से मारपीट किए जिससे शिवम के सिर हाथ पैरों में चोटे आई।