कोविड-गाइडलाइन से किया गया अंतिम संस्कार

0

जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए भले ही 10 अप्रैल से जिले में लाकडाउन कर दिया हो लेकिन कोरोना संक्रमण का ग्राफ और उससे मरने वालों के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही। बीते 3 दिनों की तरह शुक्रवार को भी जिला अस्पताल के कोविड- पॉजिटिव में मरीजों की मौत का सिलसिला चलता रहा।

शुक्रवार की शाम 5 बजे तक 7 मरीजों की मौत हुई। जिनका कोविड-गाइडलाइंन के तहत स्थानीय जागपुर घाट में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

हालांकि जिले की अलग-अलग स्थानों से सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी के अन्य लोगों की मौत के समाचार भी मिलते रहे। इस दौरान बालाघाट, वारसिवनी, लांजी तहसील, बिरसा में बीते दिनों की तुलना में शुक्रवार को लोगों की मौत का ग्राफ अचानक बढ़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here