जिला अस्पताल कोविड वार्ड में 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाज के लिए भर्ती किए गए बिरसा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान 28 मार्च की सुबह मृत्यु हो गई। कोरोना गाइडलाइन के तहत उनका प्रशासन की निगरानी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एके जैन ने बताया कि 27 मार्च की शाम कोरोना पॉजिटिव आने पर बिरसा निवासी एक बुजुर्ग को 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। कोरोना से संक्रमित होने की वजह से बुजुर्ग व्यक्ति के ऑर्गन फेल हो गए और इस दौरान उनकी मौत हो गई।