कोविड.19 टीकाकरण महा अभियान आज

0

 वारासिवनी विकासखंड अंतर्गत विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र व स्थानों पर बूस्टर डोस कोविड.19 टीकाकरण महाअभियान के तहत 27 जुलाई को टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें वृहद स्तर पर लोगो को बूस्टर डोज लगाया जायेगा। जिसमे 18 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक के लोग जिन्होंने कोविड.19 का पहला और दूसरा टीकाकरण कर लिया है उन्हें ही लगाया जाएगा। उक्त संबंध में दूरभाष पर चर्चा में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र ताथोड ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वारासिवनी विकासखंड अंतर्गत कोविड.19 बूस्टर डोज टीकाकरण महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन 27 जुलाई को किया गया है। जिसके तहत विकासखंड अंतर्गत 26 उप स्वास्थ्य केंद्र 4 हॉस्पिटल एवं नगर में वार्ड नंबर 9 एवं शंकरसाव पटेल शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी में टीकाकरण केंद्र का निर्धारण किया गया है। जहां पर प्रथम और द्वितीय कोविड.19 टीकाकरण कर चुके लोगों को कोविड.19 का तीसरा टीकाकरण बूस्टर डोज के रूप में लगाया जाएगा। श्री ताथोड ने बताया कि विगत कुछ दिवस पहले आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शासन के द्वारा आगामी 75 दिनों के लिए लोगों को निशुल्क रूप से बूस्टर डोज लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ था परंतु महाअभियान के तहत केंद्रों का विस्तार कर लोगों को टीकाकरण करने का कार्य किया जाएगा। इसमें तीन हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य जिला स्तर से दिया गया है जिसमें हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा सके। यह टीकाकारण कोविड.19 के दूसरा टीकाकरण लगाने के छह माह की अवधि पूर्ण कर चुके लोगों को लगाया जाएगा। जिसमें श्री ताथोड ने नगर व क्षेत्र के लोगों से अपील है कि वह अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड.19 का बूस्टर डोज लगवाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here