लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत मुरझड़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम कौडिय़ा में तेंदुआ विगत दिवस से गांव के नजदीक पहुंचकर मवेशियों का शिकार कर रहा है। इसी तरह बुधवार एवं गुरूवार की दरमियानी रात्रि में वन्यप्राणी तेंदुआ कौडिय़ा ग्राम में पहुंचकर नंदकिशोर नेवारे के मकान के सामने आंगन में बंधे बैल का शिकार कर दिया है। जिससे उसकी मौत हो गई। इस तरह से अब तक तेंदुए ने एक दर्जन से अधिक बकरी सहित अन्य मवेशियों का शिकार कर चुका है। जिसके बाद से ग्रामीणजन दहशत में जी रहे है और वन विभाग से कौडिय़ा सहित खेत एवं जंगल क्षेत्र में गस्त बढ़ाकर पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकडक़र सुरक्षित स्थान पर छोडऩे एवं पीडि़त मवेशी मालिकोंं को मुआवजा दिये जाने की मांग की है। वहीं तेंदुए के बार-बार गांव के समीप दस्तक देने और मवेशियों का शिकार करने की घटना के बाद से ग्रामीणजनों का कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है क्योंकि अधिकांश ग्रामीणजनों की खेती जंगल से लगा हुआ है जिससे सभी परेशान है। गुरूवार को ग्रामीणजनों ने तेंदुए के हमले से बैल की मौत हो जाने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दिये जिसके बाद लामता प्रोजेक्ट लालबर्रा के कटंगा बीट क्षेत्र के वन आरक्षक बी भलावे अन्य वनकर्मियों के साथ घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर मुआवजा के लिए प्रकरण तैयार किया है। वहीं वनकर्मी के द्वारा तेंदुए के पैर के निशान भी देखे गये है, जिससे ऐसा लग रहा है कि कौडिय़ा ग्राम, जंगल क्षेत्र में तेंदुआ सहित अन्य वन्यप्राणी का मूवमेंट बना हुआ है परन्तु गांव के समीप जंगल क्षेत्र एवं झाडिय़ा होने के कारण किसी की आहट की सुनाई देने पर वह छुप जाता होगा। जिसके बाद किसी की आहट न मिलने के बाद बाहर निकलकर मवेशियों का शिकार कर रहा है। साथ ही इस दौरान अगर कोई व्यक्ति उसके सामने आ जाता है तो उसका भी वह शिकार कर सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। बार-बार गांव के नजदीक तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणजन दहशत में जी रहे है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणजनों को अकेले खेत, जंगल क्षेत्र एवं झाडिय़ों की ओर न जाने की अपील की है।
तेंदुआ ने दर्जनों मवेशियों का कर चुका है शिकार, बड़े हादसे को दे सकता है अंजाम
आपकों बता दे कि म.प्र. रा’य विकास निगम लिमिटेड लामता परियोजना मंडल वन परिक्षेत्र लालबर्रा के अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र कटंगा बीट के कौडिया ग्राम के जंगल क्षेत्र में विगत दिवस से तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी मिल रही है और तेंदुए ने अब तक एक दर्जन से अधिक मवेशियों का शिकार भी कर चुका है। जिससे जंगल क्षेत्र स्थित ग्रामों के ग्रामीणजनों में दहशत बनी हुई है और यह स्थिति विगत दिवस से बनी हुई है। जिसकी जानकारी वन विभाग को ग्राम उपसरपंच एवं ग्रामीणजनों के द्वारा दे दी गई है परन्तु अब तक वन विभाग के द्वारा तेंदुए को पकडऩे के लिए कोई सार्थक प्रयास नही किया गया है जिससे ग्रामीणजनों में वन विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। बुधवार एवं गुरूवार की दरमियानी रात्रि में तेंदुए ने नंदकिशोर नेवारे के मकान के आंगन में बंधे बैल का शिकार कर दिया। जिससे मवेशी मालिक को करीब २० हजार रूपये का नुकसान हुआ है। वहीं कौडिय़ा ग्राम के समीप जंगल क्षेत्र लगा हुआ है एवं झाडिय़ा भी है जिसके कारण वह दिन के समय झाडिय़ा में छुप जाता होगा और रात्रि में बाहर निकलकर मवेशियों का शिकार कर रहा है। जिससे ग्रामीणजन दहशत में है। वहीं कौडिय़ा में तेंदुए के हमले से बैल की मौत होने की जानकारी वन विभाग को दी गई। जिसके बाद लामता वन परिक्षेत्र लालबर्रा के रेंजर विजय कुमरे के निर्देश पर वन कर्मचारी घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही बनाया है एवं घटना स्थल पर तेंदुए के पैर के निशाान भी देखे गये है, जिससे लग रहा है कि तेंदुआ गांव के समीप पहुंच चुका है। साथ ही ग्राम के समीप बड़ी-बड़ी घनी झाडिय़ा भी है एवं जंगल क्षेत्र भी लगा हुआ है जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि झाडिय़ों में कही तेंदुआ छुप गया होगा।