सलमान खान 17 जून से ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के साथ आ रहे हैं। शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम आउट हो चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में इस बार टीवी स्टार्स से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स समेत बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आएंगी। इन 12-13 कंटेस्टेंट्स के बीच जिस एक कंटेस्टेंट की खूब चर्चा हो रही है, वह हैं पुनीत सुपरस्टार। पुनीत सुपरस्टार की अभी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एंट्री भी नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इन्हें अभी से इस सीजन का विनर बता रहे हैं। फैन्स का दावा है कि पुनीत सुपरस्टार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में बाकी सभी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ने वाली हैं।
Puneet Superstar कौन हैं? लोग उन्हें ‘लॉर्ड पुनीत’ के नाम से क्यों बुलाते हैं? यहां हम आपको ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के इस पॉपुलर कंटेस्टेंट के बारे में सारी डिटेल दे रहे हैं।
पुनीत सुपरस्टार को लेकर ट्विटर पर एक अलग ही माहौल है। लोग उन्हें अभी से ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का विनर बताने लगे हैं।