क्या टप्पू और ‘जेठालाल’ के बीच असल में अनबन?, अब दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी

0

टेलिविजन की दुनिया में बीते कई सालों में बहुचर्चित सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” हमेशा किसी न किसी कारण में सुर्खियों में बना रहता है। अब खबर आ रही है कि सीरियल के स्टार दिलीप जोशी यानि जेठालाल और उनके को-स्टार राज अनादकट यानि टप्पू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आपको बता दें कि राज अनादकट सीरियल में टप्पू का रोल निभा रहे हैं और टप्पू दिलीप जोशी यानि की जेठालाल के बेटे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल बीते कई सालों में टेलिविजन पर छाया हुआ है और इस सीरियल ने दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है। सीरियल में हमेशा हंसने और हंसाने वाले किरदार आपस में अनबन को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही दर्शक उस समय ज्यादा चौंक गए जब उन्हें खबरों के माध्यम से पता चला कि दिलीप जोशी, जो जेठालाल की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनके को-स्टार राज अनादकट के बीच चीजें ठीक नहीं है।

राज ने दिलीप जोशी को कराया एक घंटे इंतजारमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी और राज के बीच विवाद तब बढ़ना शुरू हुआ, जब राज अनाककट ने दिलीप जोशी को सीन के लिए एक-एक घंटे तक इंतजार कराया। जबकि दिलीप जोशी सीनियर कलाकार होते हुए भी सेट पर पहले पहुंच जाते थे, वहीं राज बार-बार देर से पहुंचते थे। इस कारण से दोनों के बीच में मनमुटाव शुरू हो गया।

दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी, दी ये प्रतिक्रियाजब दोनों के बीच विवाद की खबरें सुर्खियां बनने लगी तो अब इस पूरे मामले पर दिलीप जोशी की प्रतिक्रिया दी है। दिलीप जोशी यानि जेठालाल ने कहा कि हम दोनों के बीच विवाद की खबर बिल्कुल बकवास हैं। इन सभी झूठी कहानियों को कौन पकाता है? हालांकि राज की तरफ से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मुनमुन दत्ता के कारण भी चर्चा में सीरियलइधर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ हाल ही में प्रमुख किरदार बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता को लेकर भी काफी चर्चाओं में है। मुनमुन द्वारा एक वीडियो में जातिसूचक शब्‍द के प्रयोग करने के ल‍िए उनके खिलाफ कई स्थानों पर SC/ST एक्‍ट में केस दर्ज कर लिया गया है।

नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने अदाकारा मुनमुन दत्‍ता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मुनमुन दत्ता के ख‍िलाफ IPC की धारा 153A, 295A और अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम की धारा 3(1)(R), 3(1)(S) और 3(1)(U) के तहत केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि ये सभी कानूनी धाराएं ये सभी धाराएं गैर जमानती हैं, जो आने वाले समय में मुनमुन दत्ता की मुसीबत बढ़ा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here