क्या तालिबान राज में भी आईपीएल खेल सकेंगे राशिद खान और मोहम्मद नबी

0

अफगानिस्तान में मची अफरातफरी के बीच एक सवाल उठा है कि आईपीएल में खेलने वाले अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का क्या होगा? सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इसका जवाब दे दिया है। SRH के मुताबिक, उसकी टीम का हिस्सा अफगानिस्तान के दोनों खिलाड़ी, राशिद खान और मोहम्मद नबी अभी उपलब्ध हैं और 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलेंगे। वहीं राशिद खान को लेकर खबर है कि उनका परिवार अभी अफगानिस्तान में ही फंसा है और वे अपने परिजन को बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। राशिद अभी इंग्लैंड में हैं और वहां क्रिकेट खेल रहे हैं। राशिद को लेकर यह खुलासा इंग्लैंड के क्रिकेटर केबिन पीटरसन ने किया।

सनराइजर्स के लिए अच्छी खबर

अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि क्या स्टार स्पिनर राशिद खान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के यूएई चरण के लिए उपलब्ध होंगे? एएनआई के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद ने पुष्टि की है कि दोनों अफगानिस्तान खिलाड़ी लीग के 14वें संस्करण के बचे हुए हिस्से का हिस्सा होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. शनमुगम ने कहा कि अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी यूएई में आईपीएल का हिस्सा होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. षणमुगम ने कहा, वर्तमान में क्या हो रहा है, इस पर हमने बात नहीं की है, लेकिन वे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं।

पिछले महीने बीसीसीआई ने शेष आईपीएल 2021 के कार्यक्रम की घोषणा की जो यूएई में आयोजित किया जाएगा। 27 दिनों की अवधि में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। 14वां सीजन, जिसे इस साल मई में COVID-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था, 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के साथ फिर से शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here