क्रिकेट महाकुंभ में प्रतिभा का लोहा मनवा रहे खिलाड़ी

0

वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में मध्यप्रदेश शासन के खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के प्रयासो से हो रहे विधायक कप प्रतिभा खोज महाकुंभ 2022 के 7 वे दिन यानी 26 नवंबर को सात मैच खेले गये। मैच में खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल RBM यूनिवर्सिटी के कुलपति अनिल बिसेन श्रीमती कविता बिसेन आनंद बिसेन नगर पालिका वारासिवनी अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दादरे उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति संतोष शिव अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज दादरे , संतोष आड़े कामिनी बिसेन वेद पटले रत्नेश मिश्रा सोनू जयसवाल विवेक एड़े की उपस्थित मैं प्रारंभ किया गया। जिसमे सभी अतिथियों ने टूर्नामेंट की प्रशंसा करते हुए सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी और गुड्डा भैया के प्रयासों की खुलकर सराहना की। इस प्रतियोगिता में पहला मैच एकोडी और पदमपुर के बीच खेला गया पहले बैटिंग करने उतरी एकोड़ी की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर 8 ओवर में बिना विकेट खोए 114 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें एकोड़ी के बल्लेबाज तपेश द्वारा धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 82 रन बनाए और बल्लेबाज मुकेश द्वारा 28 रन बनाये। जवाब में पदमपुर की टीम 18 रन पर ऑल आउट हो गई इस तरह एकोडीं ने यह मैच 96 रन से जीत लिया एकोड़ी के बल्लेबाज तपेश को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच रमरमा और डोरली के बीच खेला गया पहले बैटिंग करते हुए रमरमा के बल्लेबाजों ने 55 रन बनाए जवाब में उतरी डोरली के बल्लेबाजों ने आसानी से 6 विकेट से यह मैच जीत लिया मैन आफ द मैच डोरली के बल्लेबाज राहुल जिन्होंने 27 रन और 2 विकेट प्राप्त किए उन्हें दिया गया। तीसरा मैच जागपुर और झाड़गांव के बीच खेला गया झाड़गांव ने पहले टॉस जीतकर बोलिंग का निर्णय लिया जागपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 61 रन का टारगेट दिया जवाब में उतरी झाड़गांव की टीम ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। झाड़गांव के बल्लेबाज राघवतन को दो चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया वह नॉट आउट रहे। चौथा मैच गर्रा टोला और नरोड़ी के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए गर्रा टोला की टीम ने 84 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में नरोड़ी की टीम 62 रन पर ऑलआउट हो गई गर्रा टोला ने यह मैच 22 रन से जीत लिया प्रकाश राहंगडाले को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पांचवा मैच खारी और नवेगांव 3 टोला के बीच खेला गया जिसमे खारी ने पहले बैटिंग करते हुए 78 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी नवेगांव की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। वीरू 9 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 67 रन बनाए शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। छठवां मैच आलेझरी और ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया पहले बैटिंग करते हुए आलेझरी के बल्लेबाजों ने 98 रन का स्कोर खड़ा किया इसमें बैट्समैन मंजू पटेल के द्वारा 20 बॉल पर धुआंधार पारी खेलते हुए 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए गए जवाब में ड्रीम इलेवन की बल्लेबाज 70 रन पर ऑल आउट हो गये। शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच मंजू पटेल को दिया गया। सातवा मैच साहिल इलेवन और सद्भावना इलेवन बीच खेला गया पहले बैटिंग करते हुए सद्भावना इलेवन द्वारा 100 रन का स्कोर खड़ा किया गया जिसमें बल्लेबाज रवि ने 35 रन तीन छक्कों और 2 चौकों की मदद से बनाये जवाब में उतरी साहिल इलेवन 53 रन पर ऑल आउट हो गई सद्भावना इलेवन यह मैच 47 रन से जीत लिया शानदार प्रदर्शन के लिए रवि को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। यह सभी मैचों में अंपायरिंग शिखर कलिहारी युग पुनेश्वर कुलदीप पटले चंदू यादव कुलदीप डहरवाल ने स्कोरिंग के लिए योगेश वरकड़े आदित्य आडें ने कामेनटर सुशील गनवीर राकेश पटले ने मैच में मीडिया प्रभारी की भूमिका कैलाश कसार विनोद मिश्रा ने निभाई। सभी मैन आफ द मैच खिलाड़ियों को समिति की ओर से शिल्ड भेंट की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में विधायक का प्रतिभा खोज टूर्नामेंट अध्यक्ष प्रबल जायसवाल उपाध्यक्ष राजा चौरसिया मिथुन मिश्रा सचिव
राहुल चौहान शिवम मिश्रा शुभम पटेल दिव्यांश बिसेन आदित्य कुल्हाड़े निहाल मिश्रा कुलदीप डहरवाल कान्हा जेठवानी अंकित लसुतेंं विकास राऊत कुलदीप पारधी शशांक पांडेय का सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here