क्लुबे हाउस जैसा ट्विटर का स्पेस फीचर अब भारत में भी लाइव

0

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने पिछले साल के आखिर में ऑडियो बेस्ड फीचर स्पेसेस लॉन्च किया था. अगर आपने हाल ही में पॉपुलर हुए क्लब हाउस ऐप का नाम सुना है तो ये वैसा ही फीचर है.

क्लब हाउस दरअसल एक ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप जहां रूम बना कर लोग आपस में बातें करते हैं. अलग अलग क्लब्स  को आप फॉलो कर सकते हैं, क्रिएट कर सकते हैं और टॉपिक के हिसाब से आप इसे यूज कर सकते हैं. हालांकि ये ऐप इन्वाइट बेस्ड है, यानी आप रजिस्टर तो कर सकते हैं, लेकिन इसे यूज करने के लिए इंतजार करना होगा.

बहरहाल बात करते हैं अब ट्विटर  के ऑडियो बेस्ड फीचर स्पेसेस  की. अब ये फीचर भारत में चुनिंदा यूजर्स को दिया जा रहा है और ये फिलहाल iOS यूजर्स के लिए ही है. मैने इस फीचर को यूज किया है और ये काफी हद तक क्लौसे से मिलता जुलता है.

ये फीचर अगर आपके iOS ऐप पर भी उपलब्ध है तो आप कंपोज ट्वीट पर लॉन्ग प्रेस करना है और यहां आपको Spaces का आइकॉन दिखेगा. यहां से आप 10 लोगों को स्पीकर के तौर पर इन्वाइट कर सकते हैं.

आप ये तय कर सकतें हैं कि कौन आपके इस Spaces में स्पीकर होंगे. इसके लिए आप उन्हें डायरेक्ट मैसेज में इन्वाइट भी कर सकते हैं. शुरुआत में आपका माइक ऑफ रहेगा, लेकिन अगर आप स्पीकर हैं तो इसे ऑन कर सकेंगे.

अगर आप किसी को फॉलो कर रहे हैं और वो Twitter Spaces में कोई डिस्कशन कर रहा तो आप ये फ्लीट में देख सकेंगे. फ्लीट से डायरेक्ट आप इस स्पेस को ज्वाइन कर सकेंगे. मॉडरेटर अगर आपको चाहे तो स्पीकर बना सकता है, वर्ना आप लिस्नर के तौर पर सुन सकेंगे.

क्यों इतनी तेजी से पॉपुलर हो रहा है Clubhouse ऐप? क्या है इसमें खास

अगर मॉडरेटर ने आपको ट्विटर स्पेसेस  में स्पीकर बनाया है तो आप उस डिस्कशन में आपनी बात रख सकेंगे. यहां नीचे की तरफ माइक का ऑप्शन दिया गया है जिसे आप म्यूट या अनम्यूट कर सकते हैं. ये फीचर भी क्लुबेहौसे में दिया गया है.
ट्विटर स्पेस  में की गई बातचीत को ट्विटर 30 दिनों के लिए रखता है. कंपनी के मुताबिक ये रिव्यू के लिए रखा जाता है ताकि कोई गाइडलाइन का उल्लंघन करे उसे पकड़ा जाए. कंपनी के मुताबिक ट्विटर स्पेस  के होस्ट तब तक ये डेटा डाउनलोड कर सकते हैं जब तक ये ट्विटर पर स्टोर रहेगा. यानी स्पीकर्स सुन सकेंगे कि उन्होंने स्पेसेस में क्या कहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here