खंडवा के कॉलेज में छात्रा से छेड़छाड़; आरोपी बोला- धर्म परिवर्तन करके शादी करो, वरना परिवार को खत्म कर दूंगा

0

मध्यप्रदेश के खंडवा में लव जिहाद की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक कॉलेज छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। छात्रा जब कॉलेज में वह एडमिशन लेने पहुंची तो गेट पर रोक लिया और छेड़छाड़ की। बोला कि, यदि धर्म परिवर्तन कर शादी नहीं की तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा। पुलिस ने धारा धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

SN कॉलेज की छात्रा थाना पिपलोद क्षेत्र के गांव पिपलिया कला निवासी अपने परिजनों के साथ शहर कोतवाली पहुंची। बताया कि सलमान पुत्र सलीम खान (22) निवासी सिंगोट उसे कई दिनों से परेशान कर रहा है। मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज करता है। मेरे मना करने पर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। वह मुझ पर बार-बार धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव भी डालता है।

मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा दी जाए
गुरुवार 26 अगस्त को जब मैं SN कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन के लिए आई तो उसने कॉलेज के बाहर गेट पर मेरे साथ छेड़छाड़ की। मैंने इसकी जानकारी अपने परिजन को दी और शिकायत करने थाने आई। अतः आपसे निवेदन है कार्रवाई कर मुझे व मेरे परिवार को सुरक्षा दी जाए। पीड़ित युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here