खंडवा में फांसी पर लटका मिला छात्रा का शव, परिजनों ने जताया हत्या का शक

0

खंडवा, Khandwa Crime News। नौवीं की छात्रा का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। छात्रा का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला, परिजनों की माने तो क्षेत्र में रहने वाला एक युवक उसे आए दिन परेशान कर प्रताड़ित कर रहा था। परिवार के लोगों ने छात्रा की हत्या किए जाने का संदेह जताया है। सियाराम चौक में रहने नौवीं की छात्रा मोहिनी के कमरे में शनिवार को सुबह जब परिवार के लोग पहुंचे तो उसे फांसी के फंदे पर उसे लटका हुआ पाया। यह देखकर उनके होश उड़ गए उन्होंने पास जाकर देखा तो छात्रा की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया।

छात्रा के भाई ने बताया कि कमाल चाल क्षेत्र में रहने वाला एक युवक आए दिन छोटी बहन को को परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में भी की थी। कोतवाली पुलिस ने युवक को पकड़कर उस पर कार्रवाई भी की थी इसके साथ उसे समझाइश दी थी कि वह आगे से परेशान नहीं करेगा। इसके कुछ दिन तक युवक शांत रहा लेकिन इसके बाद में फिर से छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here