सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद रिक्त हुई खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। शाम 6 बजे के बाद मतदान केंद्र के अंदर मौजूद मतदाताओं ने ही वोट दिए। शाम 5 बजे तक 59.02 फीसदी मतदान हो चुका था। सभी 660 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। मतदान को लेकर युवाओं सहित सभी उम्र के लोगों में उत्साह दिखा। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में देवास जिले का बागली, खंडवा जिले के मांधाता, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर जिले के नेपानगर, बुरहानपुर, खरगोन जिले के भीकनगांव और बड़वाह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन आठों विधानसभाओं के मतदाता के वोट ने 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया। यहां पढ़िए दिनभर वोटिंग की झलकियां…



– बुरहानपुर के सिलमपुरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गंगा मावे हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद ड्यूटी पर तैनात रही, कलेक्टर ने उन्हें सराहा।










































