कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुआई में केंद्र की सरकार बनेगी। खड़गे मंगलवार को नगालैंड में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भले 100 मोदी और 100 शाह आ जाएं, लेकिन सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।
खड़गे ने कहा- ‘2024 में कांग्रेस की अगुआई में विपक्ष भाजपा को हटा देगा। हम इस बारे में दूसरी पार्टियों से भी बातचीत कर रहे हैं, वरना देश से लोकतंत्र और संविधान खत्म हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऑटोक्रेट की तरह काम कर रहे हैं।’
रायपुर में होने वाले अधिवेशन से पहले कांग्रेस में बड़े बदलावों की तैयारी की जा रही है। फोकस नेताओं और वर्कर्स के बीच कनेक्शन और पार्टी फडिंग पर है। कांग्रेस में मेंबरशिप फीस बढ़ाई जा सकती है और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के मेंबर्स के लिए चुनाव भी हो सकता है