खड़े ट्रक को आयसर मेटाडोर ने पीछे से मारी टक्कर

0

नगर के भिलाई दुर्ग मार्ग पर 27 जुलाई के सुबह 5 बजे निमटोला में सरिया से भरा खड़े ट्रक को पीछे से आ रही मेटाडोर ने टक्कर मार दी, जिससे सरिया में फसकर मेटाडोर बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं उसमें सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया गया कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 एल जी 7299 रायपुर से लोहा भरकर किरनापुर बिनोरा में बन रहे पुल के लिए लोहा लाया था, लांजी बस स्टैंड से देड़ किमी पूर्व निमटोला में रात्रि में रोड़ के किनारे गाड़ी खड़ी कर सो गए थे। पीछे आ रही आयसर मेटाडोर क्रमांक सीजी 07 बी क्यू 3855 जो कि दुर्ग से मछली बीज लेकर सिवनी जा रहा था, पीछे से जा टकराया। इस घटना में मेटाडोर चालक को किसी तरह की चोट नहीं आई वहीं साथ चल रहा है मनीराम के पैर एवं हाथ में चोट आई है जिसे आसपास के लोगों द्वारा एंबुलेंस को फोन कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार उपरांत उच्च उपचार हेतु अपने गृह ग्राम भिलाई के लिए ले जाया गया।
गाय को बचाते हुई दुर्घटना
मेटाडोर चालक सुमित कुमार सोनी ने बताया कि रोड पर सामने गाय आ जाने के कारण उसे बचाने के लिए मोड़ा तो सामने खड़े ट्रक से मेटाडोर जा टकराई। लोहे की रॉड बाहर निकली हुई थी, जिससे टकराने से मेटाडोर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
नदी के पुल पर जा रहा था लोहा
ट्रक चालक अमन मात्रे ने जानकारी में बताया कि वह रायपुर से लोहा भरकर किरनापुर बिनोरा में बन रहे पुल के लिए लोहा लाया था, जिसे लांजी में काटा करके छोडऩा था, इसलिए रोड़ के किनारे गाड़ी खड़ी कर सो गए थे। पीछे आ रही आयसर मेटाडोर ने जबरदस्त टक्कर मारी। उठकर देखा तो मेटाडोर बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी एवं उसमें सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। आस-पास के लोगों द्वारा एम्बुलेंस को सूचना देकर हॅास्पिटल पहुंचाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here