खमरिया क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का किया जा रहा कड़ाई से पालन

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत खमरिया सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में प्रशासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में गठित विशेष दल के द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते जनता कफ्र्यू का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है वहीं रेड जोन को सील कर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ग्राम पंचायत खमरिया, पांडेवाड़ा, कामथी, कोसमी, रटेगांव, डोकरबंदी, चंदपुरी सहित अन्य ग्रामों की सड़कों व गलियों को सील कर दिया गया है एवं ग्रामीणों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है, क्षेत्र के अधिकतर ग्रामों की सड़कों को ग्राम पंचायत व ग्रामीणजनों के सहयोग से सील कर दिया गया है।

ताकि ग्रामीणजन बाहर ना जा सके एवं अपने घरों में सुरक्षित रहे। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को को सील किये जाने से अतिआवश्यक कार्योंसे निकलने वाले व्यक्तियों को कुछ हद तक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में ग्रामीणजनों को वैकल्पिक मार्गोंका उपयोग करना पड़ रहा है।

वहीं बंद किये गये रास्ते से सायकिल व मोटरसायकिल चालक जैसे-तैसे आवागमन कर पा रहे है लेकिन चौपहिया वाहनों से आवाजाही करने वाले व्यक्तियों को भारी दिक्कतें हो रही है।

इस संबंध में क्षेत्रीयजनों का कहना है कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की वजह से जिस ग्राम पंचायत को रेडजोन घोषित किया गया है उस ग्राम पंचायत या वहां के वार्डोंको सील किया जाये और क्षेत्र के ग्रामोंं की मुख्य सड़क को प्रारंभ रखा जाये।

क्योंकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण सहित अन्य बुखार-ताप की वजह से ग्रामीणों को अपना इलाज करवाने के लिये डॉक्टरों के पास जाना पड़ रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दवाई दुकानें मौजूद नहीं होने से दवाईयों के लिये खमरिया, वारासिवनी व लालबर्रा मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में मार्ग बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here