खरगोन मंडी में मुहूर्त में 6351 रुपये में बिका कपास

0

खरगोन शहर के आनंद नगर में स्थित कपास मंडी में गुरुवार को कपास की खरीदी का श्रीगणेश हुआ। मूहुर्त में नागझिरी के किसान घनश्याम कुशवाह का कपास 6351 रुपये प्रति क्विंटल की दर से केके फाइबर्स के कैलाश अग्रवाल ने खरीदा। मूहुर्त के दौरान मंडी परिसर में पहले कपास का विधिवत पूजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम सत्येंद्रसिंह चौहान, मंडी सचिव रामवीर किरार, व्यापारी संगठन के नरेंद्र चावला, कैलाश अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी और किसान मौजूद थे। पहले दिन मंडी में बेहतर आवक देखकर व्यापारियों और किसान खुश नजर आए। कपास खरीदी को लेकर मंडी में पिछले एक सप्ताह से ही किसानों का आना शुरू हो गया था।

मंडी कर्मचारियों ने बताया कि देर रात से मंडी में लगातार वाहनों का आना शुरू हो गया था। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि स्थानीय कपास मंडी जिले के ए ग्रेड मंडी है। किसानों को मंडी में उपजा का बेहतर दाम मिलता है। नरेंद्र चावला ने बताया कि इस वर्ष कपास के दाम अच्छे रहेंगे। क्योंकि अंतराष्ट्रीय बाजार में रुई की मांग बनी हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई की व्यापारियों द्वारा ही किसानों को सीसीआई से अधिक दाम पर कपास खरीदेंगे। स्थानीय मंडी में आने वाले किसानों को व्यापारियों द्वारा उपज का सीधे नगद भुगतान किया जा रहा हैं।

naidunia

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.480.1_en.html#goog_1374479112Ads by Jagran.TV

किसानों ने कहा दीपावली तक ही रहेगी आवक

किसानों ने बताया कि इस वर्ष जिले में बेहतर बारिश नहीं होने से कपास की फसल प्रभावित हुई है। इसका सीधा असर उत्पादन पर भी पड़ा है। किसानों ने प्रशासन और व्यापारियों से मांग कि उन्हें उपज का बेहतर दाम मिले। क्योंकि कपास की आवक सिर्फ दीपावली तक ही रहेगी। वहीं एसडीएम सिंह ने भी बताया कि बारिश के चलते कपास के पौधों पर घेटे कम लगे है। लगातार बदलते मौसम के कारण कपास की फसल प्रभावित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here