खरगोन में बीते कई समय से नगर के कई इलाकों मे यातायात की समस्या सुधरने का नाम नहीं ले रही है बीते कई वर्षों से सब्जी मंडी के समीप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया श्री कृष्ण तिराहा एवं पोस्ट ऑफिस के अलावा खरगोन के सर्राफा बाजार में यातायात व्यवस्था बिगड़ने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनती है और लोगों को परेशान होना पड़ता है बीते कई वर्षों से इन क्षेत्रों में यातायात का दबाव बनने के कारण हमेशा आवागमन में परेशानी होती रहती है पुलिस प्रशासन द्वारा भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के अलावा सड़क के तमाम जागरूकता अभियान बेअसर साबित हो रहे हैं उल्लेखनीय है कि गुरुवार को खरगोन के टाउन हॉल के पास सड़क किनारे फल फ्रूट विक्रेता और वाहन संचालक वाहन चालक के बीच वाहन निकलने के मामले में मारपीट में 2 लोग घायल हो गए हो गए थे जिस कारण देर शाम तक कलेक्टर और एसपी ने खरगोन के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और सड़क किनारे लगने वाले करीब 50 से अधिक फल. फु्रट ठेलों को सब्जी मंडी में लगाने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा श्रीकृष्ण टॉकिज क्षेत्र में लगी रेलिंग को बढ़ाने, जवाहर मार्ग के रास्ते को वन-वे, नपा के पास बने एकांकी मार्ग को बंद कर पैदल आवाजाही शुरु करने के निर्देश दिए है।नपा अमले ने यहां गुरुवार को सुबह चुने की लाईन डालकर दुकानें लगाने की लिए मार्किग की, सब्जी मंडी सहित फल.फ्रुट विकेताओं को मार्किंग जगह पर ही दुकानें लगाने के निर्देश दिए गए है।