खराब सड़क ने बढ़ाई लोगों की परेशानीसड़क पर गड्ढे ही गड्ढे पैदल चलना भी हुआ दुश्वार

0

नगर पालिका द्वारा नगर में करोड़ों रुपया खर्च कर सड़कों का जाल बिछाने का दावा कर रही है लेकिन नगर की आज भी कुछ सड़कें ऐसी है जिनसे लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। ताजा मामला वार्ड नंबर 3 और 10 से गुजरने वाले गौश नगर सड़क का है। जो भी इस सड़क से गुजर जाए तो गिरकर घायल होना वार्ड वासियों के लिए आम बात हो गई है।सालो से बनी इस समस्या से निजात पाने के लिए वार्ड वासियों के द्वारा विधायक कलेक्टर सहित नगर पालिका में भी अर्जी लगाई गई उसके बाद भी किसी के द्वारा सड़क बनाने के लिए कोई पहल नहीं की गई। अब आलम यह बन चुका है की सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं जिससे अब लोग वाहन तो क्या अब पैदल चलने के लिए भी लोग डरने लगे। वार्ड वासियों ने बताया कि सड़क बनाने की मांग को लेकर नगर पालिका सहित विधायक मंत्री कलेक्टर को भी आवेदन निवेदन किया गया है लेकिन सड़क बनाने पर किसी ने कोई रुचि नहीं दिखाई है वोट मांगने के लिए तो पैर हाथ जोड़ लेते हैं लेकिन सड़क बनाने के लिए किसी प्रकार की रुचि नहीं दिखाई गई है। वार्ड वासियों ने मांग की है कि नगर पालिका के द्वारा किसी भी मद से शीघ्र ही सड़क नहीं बनाई गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here