खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जूस फैक्ट्री का किया निरीक्षण

0

बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा मेन रोड बालाघाट स्थित जूस फैक्ट्री पर आज 02 अक्टूबर को औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे एवं वाजिद मोहिब ने निरीक्षण के दौरान फ्रीजर में रखे विभिन्न प्रकार के पल्प कीवी पल्प , जामुन पल्प, ऑरेंज पल्प, गाजर पल्प , संतरा पल्प गुआवा पल्प, लीची पल्प, करेला पल्प की लगभग 22 किलोग्राम मात्रा को तिथि नहीं लिखे होने के कारण विनष्टीकरण कराया गया, जिसका मूल्य 3420 रुपये बताया गया। किचन के निरीक्षण के दौरान स्वच्छता पर्याप्त और नियमानुसार नहीं पाए जाने पर संचालक को धारा 32 का नोटिस जारी किया गया है।

शंका के आधार पर स्वीटनर्स का नमूना जांच हेतु लिया गया। खाद्य पंजीयन भी स्थान परिवर्तन के कारण वैध नहीं पाया गया। मौके पर पंचनामा तैयार कर विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here