वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र मेें लम्बे समय से कोई उद्योग धंधा नही होने से क्षेत्र के युवा बेरोजगार को रोजगार की पीड़ा झेलनी पड़ रही थी। ऐसे समय में बेरोजगारों को उस समय कुछ राहत मिली की ग्राम खापा एवं बासी में ऐथेनाल प्लांट लगा है जहां क्षेत्रीय बेरोजगारों को रोजगार मिले । वहीं इस प्लांट में क्षेत्रीय बेरोजगारों के साथ मारपीट की घटनाऐं भी सामने आ रही है । ऐसा ही एक मामला ५ जून की रात्री की पाली में कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई। ग्राम पंचायत खापा में ऐथेनाल प्लांट में लगभग दो सैकडा से अधिक कर्मचारी काम करते है ।
यह है मामला
५ जून २०२४ की रात्री की पाली में अन्य कर्मचारियों के साथ संदीप देशमुख प्लांट के बायलर में कार्य कर रहा था । तभी लगभग १० बजे कार्य करने के दौरान संदीप देशमुख की तबियत खराब हो गई थी । तो वह थोडी देर के लिए लेट गया इसी दौरान प्लांट के एचआर संदीप शर्मा आया और उसे कान पकडक़र जोर से मरोडते हुए चांटे मारने लगा और गाली देते हुए कहा कि तू यहां काम करने आता है कि सोने आता है। इस पर संदीप देशमुख ने बताया कि उसकी तबियत ठीक नही लग रही है तो उसने कहा कि तबियत ठीक नही है तो काम पर क्यों आया । उसके साथ धर्मेंद्र नामक युवक भी काम कर रहा था तो उसे भी मारा । इस मारपीट को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया । इस घटना के बाद सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया । रात भर कार्य बंद रहा जिसके बाद सुबह सभी कर्मचारी प्लांट के बाहर काम बंद कर बैठ गयें । प्रबंधन ने समझा बुझाकर और दबाव बनाकर सभी कर्मचारियों को कार्य करने कहा गया।
प्लांट के एचआर संदीप शर्मा ने कार्य कर रहे कर्मचारियों से मांगी माफी
गुरूवार की सुबह जब कर्मचारियों ने काम बंद दिया तो प्लांट प्रबंधन के कहने पर संदीप शर्मा ने अपने कृत्य के लिए यह कहते हुए माफ ी मांगी की बडा भाई समझकर माफ कर दें आईंदा ऐसा नही होगा । किन्तु पीडि़त संदीप देशमुख ने किसी भी सूरत में कार्य पर नही लौटने पर अड़ा रहा । इस दौरान प्रबंधन की ओर से संदीप देशमुख को प्रलोभन एवं दबाव बनाकर मामले को आगे नही बढ़ाने का प्रयास किया गया ।
कार्य करने के दौरान मुझे और मेरे साथी को संदीप शर्मा ने मारा- संदीप देशमुख
मिरगपुर के सुकडीघाट निवासी संदीप देशमुख ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि मैं एक साल से खापा के एथेनाल प्लांट में काम करता हूॅ । कल मेरी तबियत ठीक नही लग रही थी तो मंै और मेरा साथी धर्मेंद्र थोडी देर के लिए लेट गये थे । इसी दौरान प्लांट के एच आर संदीप शर्मा आयें जो नशे में लग रहे थे । मुझे और मेरे साथी को लेटा हुआ देखकर नाराज हो गये और गालियां देते हुए धर्मेन्द्र को पैर से ठोकर मारकर उठायें और मेरा कान मरोड़ते हुए मुझे चार पांच चाटा मार दिया। जिसके बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया सुबह जब सभी कर्मचारी प्लांट के बाहर जमा हो गये और कोई कर्मचारी प्लांट के अंदर नही जा रहा था । जिसके बाद प्रबंधन ने मुझे जबरदस्ती अंदर ले गये और मुझे दबाव देने लगे और समझाने लगे और मुझसे माफ ी मांगी । यह सुनकर कर्मचारी प्लांट के अंदर कार्य करने चले गये किंतु मंै नही गया । मुझे बहुत बुरा लगा मंै अब यहां नौकरी नही करना चाहता ।
संदीप शर्मा को सस्पेण्ड कर दिया है मामले में जांच के आधार पर कार्यवाही की जायेगी- सुनिल पाल
दुरभाष पर चर्चा में खापा ऐथेनाल प्लांट के एचआर सुनिल पाल ने बताया कि यह मामला प्रबंधन तक आया है ऐसी कोई घटना नही हुई है । संदीप शर्मा जब गये तो यह लडक़े सोते हुए मिले तो उसके साथ वाद विवाद हुआ है । फि र भी १५ दिनों के लिए संदीप शर्मा को सस्पेण्ड कर दिया गया है ,मामले में जांच के लिए एक टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही है । जांच के पश्चात जो भी रिर्पोट सामने आयेगी उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी।