खुडसोडी देव कॉलेज के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

0

सगाई समारोह में शामिल होने हट्टा देवरी के कोकाटीपार जा रहे मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को पीछे से आ रही एक अज्ञात स्कार्पियो ने ठोस मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।जहां घायलों में एक 18 वर्षीय युवती का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। तो वहीं 8 वर्षीय मासूम बच्ची सहित तीन लोगों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए गोंदिया रिफर किया गया है। मामला नवेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुडसोडी देव कॉलेज के समीप का है। जहां रविवार को गोदिया की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोस से मोटरसाइकिल में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जिला गोंदिया ग्राम नागरा निवासी 38 वर्षीय रजनी पति श्यामलाल लिल्हारे, रजनी की 8 वर्षीय बेटी आरुषि लिल्हारे, गोगलाई निवासी 19 वर्षीय देवेंद्र पिता सुरेश उपवंशी और देवेंद्र की 18 वर्षीय बहन बरखा उपवंशी के नाम का समावेश है। जहां बरखा को छोड़कर अन्य सभी तीन घायलों को बेहतर उपचार के लिए गोंदिया रिफर किया गया है जहां तीनो घायलों की हालत काफ़ी गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को गोगलाई से सगाई की बारात हट्टा देवरी के कोकाटीपार जा रही थी। जिसमें शामिल होने के लिए गोंदिया नागरा से रजनी लिल्हारे और उनकी बेटी आरुषि गोंगलाई आई थी। बताया जा रहा है कि सगाई में जाने के लिए सभी एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर गोंदिया रोड से हट्टा की तरफ जा रहे थे। जहां गोंगलाई निवासी देवेंद्र उपवंशी मोटरसाइकिल चला रहा था। जबकि गोंदिया नागरा निवासी आयुषी सामने टंकी के ऊपर बैठी थी। वही आयुषी की मां रजनी लिल्हारे और देवेंद्र की बहन बरखा मोटरसाइकिल के पीछे बैठी थी।मोटरसाइकिल में सवार ये सभी गोंगलाई से खुडसोडी देव कॉलेज के समीप पहुंचे ही थे कि बालाघाट से गोंदिया की तरफ जा रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें पीछे से ठोस मार दी और फरार हो गया। जिससे मोटरसाइकिल सवार सभी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सड़क दुर्घटना में घायल सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बरखा को छोड़कर अन्य सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए गोदियां रिफर किया है। उधर मामले की तहरीर मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने घायल और उनके परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच के लिए डायरी नवेगांव थाना पहुंचाई है जहां नवेगांव पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here