खुद को जिंदा साबित करने युवक पहुँचा कलेक्टर कार्यालय 

0

परसवाड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रूपझर का है। जहा के मूल निवासी भागवत ढोढ़रे, वर्ष 2018 से हर सरकार दफ्तर में आवेदन कर अपने आप को जिंदा सबित करने की गुहार लगा रहा है लेकिन दस्तावेज में वहां स्वर्गवासी ही दिखा रहा है।

  कुछ साल पहले एक फिल्म ‘कागज’ ओटीटी प्लेफॉर्म पर रिलीज हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया जाता है और उसे खुद को जिंदा साबित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ठीक उसी तरह भागवत भी अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए जद्दोजहद करता नजर आ रहा है।

अपने आप को जिंदा साबित करने में जब भागवत हर तरफ से नाकाम हो गया तो वह कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां उसने अपने आप को सरकारी दस्तावेज में जिंदा घोषित करने की मांग की है। भावगत कलेक्टर कार्यालय में अपने परिवार के साथ पहुचा और ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अपनी पीढ़ा बताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here