लालबर्रा मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ४ जनवरी को दिनभर आसमान में बादल छाया रहा साथ ही रूक-रूक कर बंूदाबांदी बारिश भी हुई है साथ ही सेवा सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही परन्तु अचानक मौसम परिवर्तन होने के साथ बूंदाबांदी बारिश होने से धान विक्रय करने पहुंचे किसानों के साथ ही समिति प्रबंधकोंकोभी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी गई धान का परिवहन नही होने के कारणखुले आसमान के नीचे रखे हजारों क्विंटल धान तेज बारिश होने पर गीली भी हो सकती है जिससे शासन को लाखों रूपयों का नुकसान हो सकता है। बुधवार के दिन अचानक मौसम परिवर्तन होने के कारण अधिकांश धान खरीदी केन्द्रोंमेंजिन किसानों का स्लॉट बुक यानि उपज विक्रय करने की ४ जनवरी अंतिम दिन है उपज विक्रेय करने की उन्ही किसानों की उपज को खरीदा गया एवं जिन किसानों का अन्य तिथि में उपज लाने का स्लॉट बुक हुआ ऐसे किसानों की उपज नही खरीदी गई और मौसम साफ होने के बाद खरीदी करने की बात कही गई।
५ जनवरी के बाद के नही हो रहे स्लॉट बुक
शासन के द्वारा इस वर्ष किसानों की उपज समर्थन मूल्य में विक्रेय करने के लिए स्लॉट बुक की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जिसके माध्यम से किसान अपनी इच्छानुसार स्लॉट बुक करवाकर जो तिथि उनके द्वारा उपज विक्रेय करने के लिए लिया गया है उस तिथि में वे खरीदी केन्द्र में पहुंचकर अपनी उपज विक्रेय कर सकते है परन्तु ५ जनवरी के बाद से स्लॉट बुक नही हो रहा है यानि स्लॉट बुक साईड की पोर्टल में जब कम्प्यूटर आपरेटर किसान का स्लॉट बुक करता है तो वहां नही ले रहा है जिससे ऐसा लग रहा है कि साईड बंद हो चुका है। ऐसी स्थिति में जिन किसानों का उपज विक्रेय करने के लिए स्लॉट बुक नही होगा तो वे अपनी उपज समर्थन मूल्य में विक्रेय नही कर पाये क्योंकि समर्थन मूल्य में धान विक्रेय करने की अंतिम तिथि को शेष ८ दिन बचे है और स्लॉट बुक पोर्टल में ५ जनवरी के बाद यानि ६ जनवरी से १६ जनवरी तक का स्लॉट बुक नही हो रहा है। जिससे लालबर्रा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अंतर्गत ९ सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत बनाये गये १४ केन्द्रों में हजारों किसान स्लॉट बुक नही होने से अपनी उपज विक्रेय करने से वंचित हो सकते है। किसान व समिति प्रबंधकों ने ६ जनवरी से लेकर १६ जनवरी तक स्लॉट बुक करवाने की प्रक्रिया को प्रारंभ करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की है ताकि १६ जनवरी तक शत प्रतिशत किसानों से धान की खरीदी कर सके।
हजारों क्विंटल धान खुले आसमान के नीचे
नगर मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर ग्राम पंचायत साल्हे ला. स्थित सेवा सहकारी समिति के साथ ही अन्य समितियों में धान का परिवहन कछुआ गति से होने के कारण हजारों क्विंटल धान खुले आसमान में रखे गये है एवं जिन किसानों की धान विक्रेय करने के लिए स्लॉट बुक ४ जनवरी अंतिम दिन था ऐसे ही किसानों की उपज की खरीदी की गई और परिसर में धान डम्प किया गया है जिससे मौसम बिगडऩे के कारण तिरपाल से ढककर बारिश से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साल्हे ला. सेवा सहकारी समिति में ४ जनवरी तक ३९७ किसानों से १८,४७८ क्विंटल ८० किग्रा. धान की खरीदी की गई है जिसका परिवहन जारी है एवं बारदाने भी खत्म हो चुका ऐसी स्थिति में उन्हे खरीदी करने में परेशानी हो रही है एवं २० हजार बारदाने की डिमांड भेजी गई है परन्तु बारदाने भी उपलब्ध नही हो पाया है।