बालाघाट परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चंदना में इसी ग्राम का एक व्यक्ति रमेश पिता मानक राम पटले 45 वर्ष अपने खेत में घायल हालत में पड़ा हुआ परिजनों को मिला। जिसकी जेब में10 हजार रुपये नहीं पाए गए। 26 नवंबर को सुबह यह घटना उस समय हुई जब यह व्यक्ति अपने घर से खेत जाने निकला था । घायल इस व्यक्ति को परसवाड़ा के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। इस व्यक्ति के साथ गांव के ही लोगों द्वारा मारपीट कर उसकी जेब से10 हजार रुपये निकाले संभावना व्यक्त की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश पटले अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं। जिसके परिवार में पत्नी दो बेटी और एक बेटा है और सभी बच्चे पढ़ाई करते हैं। 26 नवंबर को सुबह 7:00 बजे करीब रमेश पटले अपने घर से खेत जाने निकला था ।किंतु 11:00 बजे रमेश पटले ने अपने भतीजे नंदकिशोर पटले को फोन किया। उसकी भाषा समझ में नहीं आ रही थी। तब नंदकिशोर पटले अपने भाई के साथ खेत पहुंचे और खेत में रमेश पटले को खोजें। खेत में ही रमेश पटले घायल हालत में पड़े हुये मिले ।जिसे उठाकर घर लाये और कोटवार को बताएं 100 डायल को भी सूचना दी। यह भी बताया गया है कि 25 नवंबर को रमेश पटले के पास 10हजार रुपये थे। उसने रात्रि में घर में रुपये नहीं दिये थेऔर 26 नवम्बर को सुबह वह 10हजार रुपये अपने साथ लेकर गया था किंतु रमेश पटले खेत में घायल हालत जब मिला उसकी जेब में 10 हजार नहीं थे।जेब में मात्र 110 रुपये ही थे। घायल रमेश पटले को उसके परिजनों ने परसवाड़ा थाना ले जहा पुलिस कर्मचारियों ने आगे घायल रमेश पटले अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। इसके बाद रमेश पटले को वहीं के शासकीय अस्पताल में भर्ती किये थे। रमेश पटले ने परिजनों को बताया था कि उसके साथ मारपीट हुई है। इसके अलावा वह और भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। घायल रमेश पटले को परसवाड़ा के शासकीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। रमेश पटले के परिजनों को जानकारी मिली कि चंदना और घोड़ादेही के बीच ग्राम चंदना के ही प्रकाश यादव का ढाबा है जहां पर रमेश पटेल शराब पीने गया और वहीं पर किसी बात को लेकर विवाद होने पर प्रकाश यादव और माखन यादव ने रमेश पटले को मारपीट कर दिया और उन्होंने 10 हजार रुपये छीन लिए जिसके बाद मारपीट में घायल रमेश पटले को वही समीप खेत में ले जाकर छोड़ दिए।
छीनाझपटी कर चाचा की जेब से रुपये निकाल लिए- नंदकिशोर पटले
नंदकिशोर पटले ने पद्मेश न्यूज़ को बताएं कि रमेश पटले उनके चाचा लगते हैं। आज सुबह हुए अपने खेत घोड़ादेही तरफ गए थे। 11:00 करीब उन्होंने फोन लगाए उनकी भाषा समझ में नहीं आ रही थी। तब हम लोग खेत गए। देखें चाचा खेत में बेहाल घायल हालत में पड़े हुए थे। उन्हें उठाकर घर ले और कोटवार को बताएं। चाचा ने मारपीट करना बताएं। नंदकिशोर पटले ने आगे बताया कि उनके चाचा अपने पास 10हजार रुपये रखे हुए थे ।किंतु जब खेत में पड़े हुए थे उनके पास 110 रुपए ही थे। घोड़ादेही और चंदना के बीच ढाबा में प्रकाश यादव के साथ मारपीट हुई है। प्रकाश यादव कच्ची शराब भट्टी चलाते हैं। संभावना है कि प्रकाश यादव ने छीनाझपटी कर चाचा की जेब से रुपए निकाल दिए और मारपीट में घायल चाचा को खेत में ले जाकर रख दिये।