खेल दिवस के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर सहित पार्षद गणों द्वारा भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े के साथ सोमवार को नगर के खेल मैदानों का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले वे लोग उत्कृष्ट स्कूल के मैदान पहुंचे, जहां उनके द्वारा उत्कृष्ट स्कूल मैदान की जर्जर अवस्था को देखकर मैदान में सुधार कार्य शुरू करवाया गया। इसके बाद वे लोग मुलना स्टेडियम पहुंचे जहां उनके द्वारा स्टेडियम का अवलोकन करने के बाद मुलना स्टेडियम में और क्या बेहतर किया जा सकता है इसका जायजा लिया गया।
आपको बताये कि जिला मुख्यालय में खेल मैदान तो है लेकिन बारिश के समय में उनकी हालत बहुत खराब हो जाती है जिसके कारण खिलाड़ी बारिश के समय में प्रैक्टिस नहीं कर पाते खिलाड़ियों द्वारा इसको लेकर कई बार आवाज भी उठाई गई और जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में इस विषय को कई बार लाया गया कि नगर के एक दो मैदान ऐसे होने चाहिए जहां कभी भी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सके।
खेल मैदान का निरीक्षण करने के दौरान चर्चा करने पर भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर ही उनके द्वारा खेल मैदानों का निरीक्षण किया गया है। उत्कृष्ट स्कूल मैदान में बारिश के समय में काफी पानी भर जाता है उसके बावजूद भी लोग वाहन चलाने की वहा प्रैक्टिस करते हैं तथा कई वाहन यहां खड़े हुए रखे जाते हैं इस वजह से यह मैदान खेलने लायक नहीं रहता। आसपास के फल विक्रेताओं को वहां गंदगी न फैलाने के लिए निवेदन किया गया है साथ ही यह मैदान खेलने लायक हो जाए इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। जहां तक बात मुलना स्टेडियम की करे तो मुलना स्टेडियम में भी सुधार की जरूरत है, वहां ग्रीन मैटिंग का कार्य हुआ था उसको भी व्यवस्थित करना है। यहां पवेलियन को कितना अच्छा बना सकते हैं इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। श्रीमती हरिनखेड़े ने यह भी कहा कि जमीन व मद की दिक्कत के कारण स्विमिंग पूल का निर्माण अटका पड़ा है, इसके लिए जगह तो चिन्हित हो गई है शीघ्र ही इसके लिए मद आवंटित कराकर कार्य कराया जाएगा।