खैरलांजी/वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। खैरलांजी क्षेत्र के किसानों की मेहनत और पसीने पर रातों रात चोरों ने पानी फेर दिया। खैरलांजी थाना क्षेत्र के ग्राम लिलामा और कटोरी में चोरों ने एक ही रात में १३ ट्यूबवेलों को निशाना बनाते हुए लगभग २५०० फ ीट बिजली के केबल चुरा लिए। इस बड़ी वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। किसानों की फसलों पर संकट गहरा गया है और ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है।
योजनाबद्ध तरीके से चोरो ने खेतों को बनाया निशाना
७ सितंबर की देर रात चोर खेतों में घुसे और योजनाबद्ध तरीके से ट्यूबवेलों में लगे मोटरों की केबल उखाड़ ले गए। सुबह जब किसान अपने खेतों में पहुंचे तो उजड़े ट्यूबवेल देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। किसानों ने बताया कि चोरों ने केबल काटकर कॉपर तार निकाल ले जाते हैं और पूरी व्यवस्था चौपट कर देते हैं। जिसकी सूचना पीडि़़त किसानो द्वारा थाने में दी गई थी। लेकिन पुलिस पर किसानों का आरोप है कि किसी भी स्टॉफ द्वारा आज तक घटनास्थ पर जाकर नहीं देखा गया।
१३ किसानों को लगा झटका
चोरों ने जिन किसानों के खेतों को निशाना बनाया उनमें समरत लाल सोनवाने के खेत से २०० फीट, भुवनेश्वर ठाकुर खेत से २५० फ ीट,गजेंद्र चौरीवार से ५० फ ीट,नोखराम डोहरे से १५० फ ीट ,राजेंद्र अमुले से २५० फ ीट, लक्ष्मण अमुले से ५० फीट,उमेश भगत से ३०० फ ीट, श्यामेंद्र भगत से १०० फ ीट,विनोद खरोले से २०० फ ीट,देवेंद्र गौतम से ४०० फ ीट, कमल गौतम से १०० फ ीट, राजेश गौतम से २००फ ीट,धनलाल गौतम से २५० फीट केबल चोरी हुआ है। कुल मिलाकर लगभग २५०० फ ीट केबल की चोरी हुई ह जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
सिंचाई पर संकट फसलें बर्बादी की कगार पर
इस वारदात से किसानों की सिंचाई व्यवस्था ठप हो गई है। आने वाले दिनों में धान और दलहन की फ सलें पानी के अभाव में सूख सकती हैं। किसानों ने कहा कि चोरों की वजह से उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है ,एक तरफ बढ़ती महंगाई और दूसरी ओर चोरी से हुआ नुकसान।
चोरो ने की ३० दिन में तीसरी बड़ी चोरी
ग्रामीणों ने बताया कि बीते ३० दिनों में केबल चोरी की यह तीसरी घटना है। लेकिन अब तक पुलिस ने ना तो चोरों का कोई सुराग लगाया और नही ही कोई ठोस कार्रवाई की। जबकि ८ सितंबर को जब वे शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे तब उन्हें सिर्फ जांच होगी का भरोसा दिया गया। मगर घटना के १० दिन बाद तक ना तो कोई पुलिस दल मौके पर पहुंचा और ना ही चोर पकड़ में आए।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीण अब सामूहिक रूप से थाना घेराव और सडक़ पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि चोरों को जल्द पुलिस ने नही पकड़ा तो बड़े आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। यह घटना सिर्फ चोरी नहीं बल्कि किसानों की आजीविका पर हमला है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि तुरंत एक्शन लेकर अपराधियों को गिरफ्तार करें और किसानों को राहत दिलायें अन्यथा आक्रोशित किसान आंदोलन की राह पकड़ेंगे। यह मामला ना सिर्फ चोरों की संगठित करतूत को उजागर करती है , बल्कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। किसानों की मेहनत पर पानी फेरने वाली इस घटना ने क्षेत्र के किसानों हिलाकर रख दिया है।
पुलिस ने नहीं की चोरी की जांच -विनोद खरोले
किसान विनोद खरोले ने बताया कि खेत में जो चोरी हुई है ट्यूबवेल की मोटर में लगे कॉपर केबल चोरी हुए है और पाइप को भी तोड़ मोड़ करके केबल निकाले और कम से कम १३ मोटर के वायरिंग और मोटर का नुकसान हुआ। १३ किसान की मोटर निकाल कर वायरिंग ले जा लिए यह घटना ८ सितंबर की है । इसकी जानकारी हमारे द्वारा थाना में आकर दिए पर कोई कार्यवाही या इंक्वारी नहीं किये है। हम चाहते की चोरों पर उचित कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजे।
१३ किसानों के खेत से हुआ केबल चोरी-उमेश भगत
किसान उमेश भगत ने बताया कि मंै लिलामा का किसान हुं मेरे खेत में समरसील ट्यूबवेल है ३०० फि ट गहराई से मोटर निकाल कर केबल काट कर चोरी हो गया है। ३०० फ ीट पाइप उसको भी तोड़ दिया गया है और कम से कम १३ किसानों के यहां ऐसी ही चोरी की घटना घाटी है। इसकी थाने में दिए पुलिस ने आज तक ध्यान नहीं दिए और कोई कार्रवाई नहीं की है।
इनका कहना है
मंै अभी छुट्टी पर हूं मामला संज्ञान में है कुछ स्टॉफ बाहर होने से भी विवेचना में देरी हुईं है। हमने किसानों को कहा था कि खुद भी खेत जाकर थोड़ी निगरानी किया करें जिससे कि चोरो को पकड़वाने में पुलिस की मदद हो सके। हमने सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी सलाह किसानों को दी थी मामले को दिखवाते है।