गंगानगर रोड जर्जर अवस्था में

0

नगर के वार्ड नंबर 13 बूढ़ी में गंगानगर रोड काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गई है इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसके बावजूद भी इस सड़क के निर्माण की ओर नगरपालिका प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड की जनता द्वारा इस सड़क को जल्द बनाए जाने की मांग की गई है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना इस मार्ग पर घटित ना हो सके।

आपको बताये कि गंगानगर रोड से ही एमसीएस स्कूल के लिए आवागमन होता है इस कारण इस मार्ग पर आवागमन काफी बढ़ गया है। सुबह से लेकर देर रात्रि तक इस मार्ग में आवागमन होते रहता है बारिश के समय में सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने के कारण कई दोपहिया वाहन गिरने की भी जानकारी सामने आ चुकी है। जिस प्रकार से इस मार्ग में गड्ढे हुए हैं उसको देखते हुए जनता पुरजोर तरीके से इस सड़क को बनाने की मांग कर रही है।

लोगों का कहना है कि इस सड़क को बने हुए कई वर्ष हो चुके हैं सड़क में हुए गड्ढों के कारण कई जगह से पत्थर भी बाहर निकल चुके हैं रात्रि के समय में लाइटिंग भी नहीं होने के कारण कई बार दुर्घटना होने की स्थिति बनती रहती है। लोगों का कहना है कि जब जनता नगरपालिका में टैक्स पटाती है तो जनता को सुविधा भी अच्छी प्रदान किया जाना चाहिए। यह सड़क बहुत जर्जर स्थिति में आ चुकी है इसलिए जल्द से जल्द सड़क निर्माण किया जाना चाहिए।

वही इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर वार्ड नंबर 13 के पार्षद रवि बनाफर ने बताया कि वार्ड नंबर 13 बूढ़ी में स्थित गंगानगर रोड को बेरिंग कोड कराया जाना है, स्वीकृति मिलते ही सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here