गंदगी से बजबजा रहा सार्वजनिक पेशाब घर

0

नगर मुख्यालय के हाईस्कूल रोड़ बस स्टैण्ड के पीछे लाखों रूपयों की लागत से जनपद पंचायत के द्वारा सार्वजनिक पुरूष पेशाब घर का निर्माण किया गया जो देख-रेख के अभाव में व नियमित रूप से साफ-सफाई नही होने से गंदगी से बजबजा रहा है और इस गंदगी व असहनीय बदबू से स्थानीय दुकानदारों व बाहर से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि जनपद पंचायत के द्वारा लाखों रूपयों की लागत से सार्वजनिक पेशाब घर का निर्माण विगत वर्ष पूर्व किया गया है परन्तु सार्वजनिक पेशाब घर की नियमित साफ-सफाई नही हो रही है और गंदगी की असहनीय बदबू के बीच लोग मुंह, नाक में रूमाल बांधकर बाथरूम करने जा रहे है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा सार्वजनिक पेशाब घर की साफ-सफाई की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे स्थानीय दुकानदारों में जनपद पंचायत के प्रति आक्रोश व्याप्त है साथ ही जनपद पंचायत से सार्वजनिक पेशाब घर की नियमित साफ-सफाई किये जाने की मांग की है। चर्चा में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बस स्टैण्ड हाई स्कूल रोड़ के दोनों ओर दुकानें स्थित है और जनपद को टैक्स दिया जाता है, पूर्व में पेशाब घर नही होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता था परन्तु दो वर्ष पूर्व जनपद पंचायत के माध्यम से लाखों रूपयों की लागत से नवीन सार्वजनिक पुरूष पेशाब घर का निर्माण करवाया गया था जिसका उपयोग स्थानीय दुकानदार व आमजन करते है परन्तु सार्वजनिक पेशाब घर की नियमित साफ सफाई नही होने से गंदगी से बजबजा रही है और गंदगी की असहनीय बदबू आती है जिससे आसपास के दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही गंदगी की दुर्गंध के कारण ग्राहक भी कम आते है जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि सार्वजनिक पेशाब घर की नियमित साफ सफाई करवाये ताकि गंदगी न हो और स्व’छता बनी रहे।

दूरभाष पर चर्चा में प्रभारी सीईओं गायत्रीकुमार सारथी ने बताया कि आपके माध्यम से संज्ञान में आया है कि सार्वजनिक पुरूष पेशाब घर की सफाई नही की जा रही है, जल्द ही साफ-सफाई करवा दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here