गंदा, मटमैला पानी सप्लाई कर रही नपा

0

नगर की जनता को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर 24 घंटे शुद्ध पेयजल की सप्लाई करने का दावा करने वाली बालाघाट नगर पालिका लोगों के घरों में दूषित पानी पहुंचा कर लोगों को बीमार करने का काम कर रही है।जहां नगर में संचालित 38 करोड़ की नल जल योजना के तहत लोगों को गंदा, मटमैला और बदबूदार पानी मिलने से लोगों में नगरपालिका के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है। जहां शुद्ध पानी ना मिलने के चलते लोग कीड़े युक्त दूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। यह तमाम आरोप नगर बैहर चौकी वार्ड नंबर 5 के स्थानीय लोगों ने नपा प्रबंधन पर लगाया है। जिन्होंने वार्ड में गंदा ,मटमैला ,कीड़े युक्त और बदबूदार पानी सप्लाई करने का आरोप लगाते हुए, दूषित पानी पीने से लोगों के बीमार होने की बात कही है। जिन्होंने क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की सप्लाई करने और दोनों समय भरपूर मात्रा में पेयजल दिए जाने की मांग करते हुए,मांग पूरी ना होने पर नपा का घेराव करने की चेतावनी दी है

एक और शासन प्रशासन द्वारा “घर-घर नल”- “घर घर जल” का वादा कर नगरी क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बालाघाट नगर पालिका, नगरी क्षेत्र के कुछ हिस्सो में ढग से एक वक्त का शुद्ध पानी भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है । वही नगरी क्षेत्र के कुछ लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। कहने का तो नगरपालिका में दो-दो नल योजना संचालित है लेकिन करोड़ों रुपए की दोनों नल जल योजना भी पर्याप्त और शुद्ध पानी की पूर्ति नहीं कर पा रही है और लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जहां दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं

नगरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना नगर पालिका की जिम्मेदारी है लेकिन सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना तो दूर की बात नगरपालिका यहां के बाशिंदों को शुद्ध पीने तक का पानी ठीक से मुहैया नहीं करा पा रही है।वार्ड वासी बताते है कि वार्ड नंबर 05 में नगर पालिका ने पाइप लाइन बिछाकर घर घर नल कनेक्शन तो दे दिए हैं लेकिन उन कनेक्शनों में दूषित पानी की सप्लाई की जाती है वही पर्याप्त मात्रा में पानी भी नहीं दिया जा रहा है। जिसपर अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंने भरपूर मात्रा मे शुध्द पानी सप्लाई किए जाने की मांग की है
Byte सगुन बाई पाँचे, स्थानीय वार्डवासी

बताया जा रहा है कि अब तक कई घरों में नए पाइपलाइन के कनेक्शन नहीं हुए हैं, तो वहीं कई घरों में अब तक मीटर नहीं लग पाए हैं। इसके अलावा कई घरों में नल और मीटर लगने के बावजूद भी पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिसके चलते कई वार्ड वासी किसी दूसरे के घर से पानी लाने को मजबूर हैं तो वहीं कई लोगों को हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है। जिसपर अपनी नाराजगी जताते हुए वार्ड वासियों ने उन्हें दोनों पाइपलाइन से 24 घंटे पानी की सप्लाई किए जाने की मांग की है। जिन्होंने मांग पूरी ना होने पर नपा का घेराव किए जाने की चेतावनी दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here