गणपति मेमोरियल अस्पताल पर गिर सकती है जांच की गाज

0

नगर के वार्ड नंबर 28 ,बर्फ फैक्ट्री रोड स्थित गणपति मेमोरियल अस्पताल में शनिवार की सुबह 48 घंटे पूर्व जन्में में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई थी। इस दौरान मृतक नवजात के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने और जन्म के बाद से ही उस नवजात की जांच व किसी प्रकार का उपचार न किए जाने का आरोप लगाया था। वही अस्पताल में हंगामा मचाते हुए मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। शनिवार को गणपति मेमोरियल अस्पताल में हुई नवजात बच्चे की मौत वाले इसी मामले में प्रशासन अब एक्शन मोड़ पर नजर आ रहा है। जहां परिजनों और पुलिस से मिली शिकायत पर जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से इस पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए गए हैं। जहां इस पूरे मामले की जांच के लिए जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज पांडे के निर्देशन पर तीन चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है। जहा इस जांच दल को अस्पताल का निरीक्षण कर मामले का संज्ञान लेने और मामले में लिप्त परिजन और अस्पताल प्रबंधन का पक्ष दर्ज कराने और अस्पताल के आवश्यक दस्तावेज तलब कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं ।वहीं इस पूरे मामले की त्वरित जांच कर, जांच रिपोर्ट प्रतिवेदन और पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही 1 सप्ताह के भीतर पूरी कर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि यदि इस जांच में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आती है तो फिर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Byte डॉ मनोज पांडेय, जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी
अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि गणपति मेमोरियल अस्पताल की जांच के लिए गठित किया गया यह जांच दल , अपनी जांच रिपोर्ट कब सौपता है ।वहीं इस मामले में संबंधित अस्पताल के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाती है भी या नहीं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here