गणेशपुर, पलाकामथी के पंच और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

0

नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत गणेशपुर/पलाकामथी के पंच एवं ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक पर शासन के नियमों को ताक पर रखकर जेसीबी मशीन से जल परकुलेशन (तालाब) का निर्माण करवाने, कुछ पंचों की हाजरी फर्जी तरीके से भरने, ६० से ६५ मजदूरों के पीछे ५ मेटों के द्वारा काम फर्जी तरीके से करवाने का आरोप लगाते हुए २६ दिसंबर को शाम ६ बजे थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। ग्राम पंचायत गणेशपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पलाकामथी में मनरेगा योजना के तहत १०.२० लाख रूपये की लागत से जल परकुलेशन (तालाब) का निर्माण कार्य किया जा रहा है और शासन का नियम है कि मनरेगा के सभी कार्य मजदूरों से करवाया जाये परन्तु गणेशपुर-पलाकामथी के पंच व ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच-सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा जेसीबी मशीन से जल पलकुलेशन (तालाब) का करवाया जा रहा है जबकि मनरेगा योजना के तहत सभी कार्य मजदूर से करवाकर उन्हे रोजगार उपलब्ध करवाना है परन्तु गणेशपुर पंचायत में नियमों को ताक पर रखकर जेसीबी मशीन से कार्य किया जा रहा है जिससे पलाकामथी के ग्रामीण एवं पंचों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित पंच एवं ग्रामीण २६ दिसंबर को थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर पलाकामथी में नियम को ताक पर किये जा रहे निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत गणेशपुर सचिव श्रीमती रीतू कानतोड़े ने बताया कि मनरेगा योजना से स्वीकृत जल परकुलेशन (तालाब) का कार्य पलाकामथी में जारी है और यह कार्य मजदूरों से करवाया जा रहा है एवं पंच व ग्रामीण जो आरोप लगा रहे है कि जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य करवाने, पंचों की फर्जी हाजिरी भरने का सभी आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here