‘गदर’ का धमाकेदार कमबैक, दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

0

11 अगस्त के दिन दो बड़ी फिल्में ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज बना हुआ था। दोनों फिल्मों के पहले पार्ट सुपरहिट रहे हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस बड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। ‘गदर 2’ ने अपनी एडवांस बुकिंग के साथ-साथ ओपनिंग डे पर भी धमाकेदार कमाई की है। ‘गदर 2’ की यह गरज दूसरे दिन में जारी है। जैसी उम्मीद की जा रही थी, उससे भी ज्यादा फिल्म कमाई कर रही है। ‘गदर 2’ ने अपने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। दूसरे दिन भी सनी देओल की इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है। ‘गदर 2‘ का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।

दूसरे दिन ही 50 करोड़ के पार हुई गदर 2

बता दें कि साल 2001 की हिट फिल्मों में से एक रही गदर ने अपने सीक्वल में भी वही धमाल किया है। ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ की कमाई कर ‘गदर 2’ साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। वहीं, अपने दूसरे दिन फिल्म ने 44 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से ‘गदर 2’ दो दिनों में ही 100 करोड़ के काफी करीब पहुंच गई है। साल 2023 की पहली ओपनर फिल्म शाहरुख खान की पठान है। इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 55 करोड़ की ओपनिंग ली थी। ‘गदर 2’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी के साथ ही 22 साल पहले की यादें ताजा हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here