23 जुलाई से गर्भवती महिलाओं को कोविड- वैक्सीन टीका लगाया जाएगा। जिसकी तमाम तैयारियां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा चुकी है और वैक्सीनेशन प्रक्रिया को बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए जिला अस्पताल सहित जिले के तमाम विकास खंडों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।
गर्भवती महिलाओं को तमाम जानकारी देते हुए टीकाकरण किया जाएगा।
गर्भवती महिलाओं को टीका लगाए जाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। शासन के निर्देशों के तहत जिन महिलाओं को टीका लगाया जाएगा उनका 20 दिन तक ऑब्जर्वेशन स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा ही किया जाना है।










































