मदन महल थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के साथ दिव्यांग व्यक्ति द्वारा बलात्कार का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया है। मदनमहल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ३१ वर्षीय पीड़िता एक लॉज में काम करती है। शनिवार को वह काम करने के बाद अपने घर जा रही थी। थकान लगने के कारण पीड़िता उत्सव बारात घर के पास एक पेड़ के नीचे आराम करने लगी। शाम करीब ५ बजे अन्नपूर्णा होटल के पास झोपड़ी में रहने वाला ४५ वर्षीय दिव्यांग राजेश प्रसाद कोल आया और उसने जबरदस्ती करते हुए रेप किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राजेश प्रसाद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।