गर्रा टोल नाका मे टोल टैक्स वसूली स्थगित प्रभारी मंत्री के निर्देश पर आगामी आदेश तक के लिए टोल नाके पर रोक, कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने किया था टोल टैक्स वसूली का विरोध

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। बालाघाट से सिवनी राज्य मार्ग पर स्थित गर्रा टोल नाके पर टोल टैक्स वसूली को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। टोल नाका बंद किए जाने को लेकर कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों द्वारा आवाज बुलंद किया जा रहा था वही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 16 अगस्त को बालाघाट बंद का आव्हान किया गया था जिसे करीब एक दर्जन व्यापारी संगठनों का समर्थन मिला था। टोल टैक्स वसूली को लेकर भारी विरोध के चलते प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग के निर्देश पर गर्रा टोल नाके पर किए जा रहे टोल टैक्स वसूली को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आपको बताये कि टोल टैक्स वसूली का भारी विरोध को देखते हुए प्रभारी मंत्री द्वारा उच्च अधिकारियों से चर्चा कर टोल टैक्स वसूली स्थगित करने के शनिवार की शाम को ही निर्देश दिए गए थे। जिस पर शनिवार की रात्रि 8:00 बजे से ही गर्रा टोल नाके में टोल टैक्स वसूली आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
अभी इसको स्थगित कर दिया गया है – प्रभारी मंत्री
इसके संबंध में चर्चा करने पर प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि कल हमारे वरिष्ठ नेता गौरीशंकर बिसेन और उनके द्वारा अधिकारियों से बात कर ली गई है और अभी इसको स्थगित कर दिया गया है, अगली चर्चा तक के लिए टोल टैक्स लेना रोक दिया गया है।
कांग्रेसियों ने की प्रभारी मंत्री से मुलाकात
गर्रा टोल नाके पर टोल टैक्स वसूली स्थगित कर दिए जाने के बावजूद भी कांग्रेसियों को इस पर पूरी तरह विश्वास नहीं हुआ और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग से मिले और टोल टैक्स वसूली को हमेशा के लिए बंद किए जाने व लिखित में दिए जाने की मांग की थी।
प्रभारी मंत्री के आश्वासन पर बालाघाट बंद के आंदोलन को किया स्थगित – शेषराम
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर बताया कि प्रभारी मंत्री द्वारा टोल टैक्स वसूली को स्थगित किए जाने के दिए गए आश्वासन पर कांग्रेस द्वारा किया जाने वाला बालाघाट आंदोलन भी स्थगित कर दिया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया है भोपाल जाकर वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करेंगे और चर्चा के बाद कलेक्टर को निर्देशित कर लिखित जवाब देंगे। कांग्रेस द्वारा किए जा रहे बंद को जिस प्रकार से जनता और व्यापारियों का पूर्ण समर्थन मिला जिसके चलते दबाव में आकर सरकार और प्रशासन द्वारा टोल टैक्स वसूली स्थगित किया गया। इसके बाद भी अगर टोल टैक्स चालू हुआ तो महा आंदोलन होगा।
जल्द ओवरब्रिज का काम शुरू नहीं हुआ तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे – जुगल शर्मा
जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुगल शर्मा ने बताया कि हमारी दो मांगे थी एक तो बालाघाट से सिवनी राज्य मार्ग पर टोल टैक्स की वसूली न किए जाने और दूसरा ओवरब्रिज जल्द बनाए जाने की मांग शामिल थी। कांग्रेस द्वारा किए जा रहे बालाघाट बंद को जिस प्रकार से सभी व्यापारिक संगठनों का समर्थन मिल रहा था उसे देखते हुए प्रभारी मंत्री द्वारा तत्काल प्रभाव से आदेशित कर टोल टेक्स वसूली को स्थगित कर दिया गया, वही आश्वस्त भी किया गया है कि हमेशा के लिए टोल नाके को बंद करने के आदेश दे दिए जाएंगे। फिलहाल अभी आगामी आदेश तक के लिए इस टोल नाके को स्थगित किया गया है। इसी प्रकार प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया है अभी भटेरा चौकी ओवरब्रिज निर्माण को समय लगेगा क्योंकि वहां सडक़ का चौड़ीकरण करना पड़ेगा, लेकिन अभी आश्वस्त करते हैं बहुत जल्द दो ओवरब्रिज भटेरा चौकी और सरेखा चौकी पर निर्माण होगा। हमारे द्वारा कहा गया है ओवरब्रिज निर्माण के लिए जल्द एक निश्चित समय सीमा दिया जाए, क्योंकि यह जनता की ओर से लड़ाई है ओवरब्रिज का काम जल्द शुरू नहीं होता है तो समस्त व्यापारी और सामाजिक संगठनों के साथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here