इजरायल और हमास के बीच जारी जंग से जुड़ी बड़ी खबर गाजा से है। इजरायल की सेना ने दावा किया है कि वह गाजा के अल शिफा अस्पताल तक पहुंच गई है। सैनिकों ने वहां धावा बोला है और हमास के आतंकियों के सरेंडर करने को कहा है।
बता दें, अल शिफा अस्पताल शुरू से जंग का केंद्र रहा है। इजरायल का आरोप है कि हमास के आतंकियों ने अस्पताल को अपना अड्डा बना रखा है। यहां घायल बच्चों और महिलाओं के इलाज के नाम पर आतंकियों को बचाया जा रहा है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अस्पताल के एक अधिकारी हवाले से बताया कि इजरायली बलों ने मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पश्चिमी हिस्से पर छापा मारा।
यूएन के ट्रकों को ईंधन देगा इजरायल
इस बीच, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र के राहत तथा बचाव कार्यों में इस्तेमाल हो रहे ट्रकों के लिए 24,000 लीटर डीजल ईंधन की आपूर्ति करेगा।