वैनगंगा नदी के गायखुरी घाट में मछली मारने के दौरान बुधवार को नदी गहरे पानी में डूबे व्यक्ति का शव घटना के दूसरे दिन बरामद कर लिया गया है ।जहां एसडीईआरएफ और होमगार्ड की टीम ने 24 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को नदी के गहरे पानी से शव बरामद कर ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस के सुपुर्द किया है ।जिस पर नवेगांव पुलिस ने मौका स्थल पर पंचनामा कार्यवाही कर मृतक के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए, वहीं जाफाे 174 के तहत मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर, अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बताए कि बुधवार को ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 33 गायखुरी रोड समीप बने पटवारी प्रशिक्षण भवन के पीछे गायखुरी घाट में चिमनी टोला निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय मोहन सिंह ठाकुर अपने नाती शुभम गुजर के साथ छड़ी से मछली मारने गया था। जहां कुछ देर मछली मारने के बाद नाती शुभम गुजर खाना खाने के लिए घर वापस आ गया। जब वह खाना खाकर पुन: घाट पहुंचा तो मछली मारने के दौरान राजेंद्र की छड़ी पानी में गिर गई जिसे राजेंद्र उठाने का प्रयास कर रहा था, इसी दरमियान वहां फिसल कर, अनियंत्रित होकर नदी के गहरे पानी में जा गिरा। इस दौरान राजेंद्र ने अपने आपको बचाने की कोशिश की, पानी में तैरना चाहा, काफी हाथ-पैर मारे लेकिन वह सफल नहीं हो सका और डूब गया। उधर शुभम ने अपने नाना को पानी में डूबता देख चीख-पुकार मचाई ,लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंच सका और राजेंद्र गहरे पानी में डूब गया। उधर घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने डायल हंड्रेड में फोन कर मामले की सूचना पुलिस को दी, जहा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस ने, पानी के इर्द गिर्द राजेंद्र की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला सका।जिसस पर पुलिस ने नदी के गहरे पानी से शव ढूंढने के लिए एसडीईआरएफ, होमगार्ड और गोताखोरों को मदद के लिए बुलाया था। जहां बुधवार को देर शाम तक शव तलाशने के बाद भी शव का पता न चलने पर आज गुरुवार को पुनः इस टीम ने नदी के गहरे पानी में शव को तलाशना शुरू किया था, जहां दोपहर करीब 3 बजे इस टीम ने राजेंद्र के शव को खोज कर बाहर निकाला और अग्रिम कार्यवाही के लिए नवेगांव पुलिस के सुपुर्द किया है वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर मामले की अग्रिम जांच शुरू कर दी है।