अखिल विश्व गायत्री परिवार लालबर्रा द्वारा विकासखंड लालबर्रा के विभिन्न ग्रामों में स्थित गायत्री शक्तिपीठ, प्रज्ञापीठ एवं देव स्थलों में सामूहिक रूप से दर्शन प्रणाम करने एवं परम पू’य गुरुदेव पं. श्री राम शर्मा आचार्य के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मानपुर स्थित माँ गायत्री प्रज्ञापीठ मंदिर से १२ फरवरी को प्रात: १० बजे जनजागरण बाईक रैली निकाली गई और यह रैली विकासखण्ड के दर्जनों ग्रामों में स्थित गायत्री शक्तिपीठ, प्रज्ञापीठ, देव स्थलों का भ्रमण कर जबलटोला स्थित प्रज्ञापीठ मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। इस जनजागरण बाईक रैली कार्यक्रम के अवसर पर गायत्री परिवार के सभी पदाधिकारी मानपुर स्थित माँ गायत्री प्रज्ञापीठ मंदिर में एकत्रित हुए जहां प्रात: १० बजे गायत्री माता की विधि-विधान से पूजन अर्चन करने के पश्चात जनजागरण बाईक रैली निकाली गई और यह बाईक रैली मानपुर होते हुए कनकी, छतेरा, बेहरई, लेंडेझरी(तुलसीधाम ), नैतरा, खमरिया, पांडेवाड़ा, बल्हारपुर, पलाकामथी, धरपीवाड़ा होकर लालबर्रा पहुंची जिसके बाद रैली ददिया, घोटी, बबरिया, मोहगाँव, जाम, डोहरा, टेंगनीखुर्द, भाण्डामुर्री, कंजई, सिहोरा होते हुए गायत्री प्रज्ञापीठ जबलटोला पहुंंंची जहां विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर गायत्री परिवार की जनजागरण बाईक रैली का समापन किया गया। इस गायत्री परिवार की जनजागरण बाईक रैली के माध्यम से परम पूज्य गुरूदेव पं. श्री राम शर्मा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया।
चर्चा में माँ गायत्री प्रज्ञापीठ मानपुर के वरिष्ठ सदस्य ढालसिंह बिसेन ने बताया कि यह जनजागरण बाईक रैली एक प्रकार की तीर्थ यात्रा है और लालबर्रा क्षेत्र के ६० प्रतिशत लोगों को अच्छाई की राह पर चले एवं अच्छा बनाने का प्रयास कर चुके है और यह क्रम जारी है क्योंकि आने वाला समय मानवजाति का संकट भरा है, आज हर मानव दुरबुध्दिजन है, लोभ अहंकार में फस करके प्राकृतिक आपदाओं को स्वयं बुला रहा है एवं आने वाले समय भी बहुत बुरे होगें साथ ही यह भी बताया कि वर्ष २०२६ तक परिस्थिति इतनी विकट हो जाने वाली है कि मानव जाति में त्राहि-त्राहि मच जायेगी, मानव जाति समाज को विपरित परिस्थितियों से बचाने के लिए गायत्री परिवार के द्वारा जनजागरण रैली निकाली गई है और इस रैली के माध्यम से ग्रामों में पहुंचकर परम पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा के जन-जन में देवत्व जागे, इस धरती को स्वर्ग बनाये, हम सुधरेगें युग सुधरेगा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है।