गिनती नहीं सुना पाई छात्राएं तो शिक्षक ने कर दी बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

0

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ममतखेड़ा में स्थित सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने गिनती न सुना पाने पर छात्राओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही शिक्षक जेके मोगरा को जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने सस्पेंड कर दिया। मामले में विभागीय स्तर पर भी जांच जारी रहेगी। मारपीट के दो वीडियो वायरल हुए। इसके बाद अभिभावकों ने भी कार्रवाई की मांग की।
जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। बीआरसी विनोद शर्मा और पिपलोदा बीईओ शक्ति सिंह परिहार और जांच कर रहे हैं। घटना का वायरल वीडियो के आधार पर डीईओ शर्मा ने रविवार को शिक्षक मोगरा को निलंबित करने के आदेश जारी किया गया। शर्मा का कहना है कि पढ़ाई के दौरान पिटाई को किसी भी रूप में सही नहीं माना जा सकता। वीडियो से ही सब कुछ साफ हो रहा है, इसलिए निलंबन किया गया। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टीचर का छात्राओं को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है, सबसे पहले वह बोर्ड के सामने खड़ी छात्रा को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक और छात्रा बोर्ड के सामने आती है और कुछ पढ़ने की कोशिश करती दिखाई देती है, जिसमें शिक्षक उसके सिर पर पीछे से वार करता है और फिर लगातार उसके थप्पड़ मारता जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here