गुजरात AAP चीफ बोले- BJP के पथराव में बच्चा घायल:भाजपा पर लगाया आरोप, बोले- 27 साल में कुछ नहीं किया, अब पत्थर फेंक रहे

0

आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात यूनिट के चीफ गोपाल इटालिया ने AAP की चुनावी सभा में पथराव के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि इसमें एक बच्चा भी घायल हुआ है। शनिवार को सूरत के कतारगाम में हुई इस घटना के लिए इटालिया ने सत्तारूढ़ BJP को जिम्मेदार ठहराया है। इटालिया ने घटना के दो फोटो भी शेयर किए हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कतारगाम विधानसभा चुनाव हारने के डर से BJP के गुंडों ने आज मेरी जनसभा पर पथराव किया, जिसमें एक छोटा बच्चा घायल हो गया। उन्होंने कहा कि अगर BJP ने राज्य में अपने 27 साल के शासनकाल में कुछ काम किया होता तो उन्हें AAP की बैठक में पत्थर नहीं फेंकने पड़ते। उन्होंने कहा कि जनता BJP के पत्थरबाजों को झाड़ू से जवाब देगी।

PM मोदी और दिल्ली के CM केजरीवाल की सूरत रैली
गुजरात चुनाव में BJP और AAP के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों ही पार्टी जनता को साधने में लगी हुई हैं। इसके चलते दोनों पार्टियों के बड़े नेता राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद रविवार को पहली बार नरेंद्र मोदी सूरत में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। वह सूरत की सबसे हॉट सीट वराछा में शाम 6 बजे सभा करेंगे। यहां रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे दिन राजकोट में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचेंगे।

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी सूरत पहुंच रहे हैं। यहां वे रविवार को व्यापारियों से संवाद करेंगे। इसके अगले दिन यानी 28 नवंबर को केजरीवाल कतारगाम में रोड शो करेंगे और योगी चौके में जनसभा करेंगे।

गुजरात में 24 सालों से है बीजेपी की सत्ता
पिछले 24 साल से गुजरात की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ही काबिज है। यहां हर चुनाव बीजेपी की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ही रही है। लेकिन, इस बार आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। इससे समीकरण बदलने के आसार भी हैं। पंजाब चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान
राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here