नगर के गुजरी बाजार में व्यवसायियों द्वारा अपनी दुकानों को सड़क तक बढ़ाकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही थी जिस पर सोमवार को नगरपालिका के राजस्व अमले ने गुजरी बाजार में अतिक्रमण की कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस और चालानी कार्रवाई कार्रवाई की गई थी । नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यवसायियों को लगातार हिदायत दिए जाने के बावजूद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था जिसको देखते हुए लोगों की ओर से आ रही शिकायतों के मद्देनजर सीएमओ के निर्देश मिलते ही नगरपालिका के सोमवार की सुबह गुजरी मार्केट में राजस्व हमले के द्वारा अनावश्यक किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई
आपको बताएं गुजरी बाजार में यह समस्या हर समय बनी रहती है दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान को इतना आगे बढ़ा दिया जाता है वहां से मोटरसाइकिल तक गुजर नहीं पाती तथा कई बार विवाद की स्थिति भी बनती रहती है समस्या का समाधान निकालने नगरपालिका के राजस्व अमले द्वारा सोमवार की सुबह इस पर कार्यवाही करते हुए दो दर्जन दुकानों पर नोटिस और चालानी कार्यवाही की। नगरपालिका राजस्व निरीक्षक देवलाल तीवरे ने चर्चा में बताया कि सीएम साहब के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक दुकानदारों को अनावश्यक रूप से जिनके द्वारा अतिक्रमण बढ़ाया गया था उनको नोटिस की कार्रवाई और जिन की दुकानों के पास से पोलिथिन जप्त की गई उन पर चालानी कार्रवाई कर उनसे 22सौ रुपए के लगभग राजस्व वसूला गया।