गुजरी बाजार में पहले किया नपा. अध्यक्ष ने निरीक्षण उसके बाद चलाई गई जेसीबी, लेकिन नहीं बनी अभी भी व्यवस्था

0

शहर के गुजरी बाजार में सब्जी की दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए नगर पालिका द्वारा इन दिनों सब्जी विक्रेताओं के लिए व्यवस्था बनाने का काम किया जा रहा है, किंतु सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जिस प्रकार से नगर पालिका द्वारा कुछ वर्ष पहले बनाए गए काम्प्लेक्स में सब्जी विक्रेता के लिए व्यवस्था बनाई गई थी, किंतु कोई भी सब्जी विक्रेता इन दिनों सब्जी काम्प्लेक्स में नहीं बैठ रहा है, और सभी रोड पर बैठकर अपना सब्जी का व्यापार करते हैं, जबकि अभी एक दिन पहले ही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा यहां का निरीक्षण किया गया था एवं, वही सब्जी काम्प्लेक्स में जेसीबी से चबूतरे तोड़कर नगर पालिका व्यवस्था बनाने का काम कर रही है, इससे काम नहीं चलेगा जब तक रोड पर सब्जी बेचने वाले भाइयों को व्यवस्थित नहीं किया जाएगा गुजरी बाजार में व्यवस्था नहीं बनेगी

आपको बता दे की नगर पालिका द्वारा कुछ वर्ष पहले गुजरी बाजार में सब्जी व्यापारी भाइयों की व्यवस्था बनाने के लिए नगर पालिका ने गुजरी बाजार में सब्जी काम्प्लेक्स का निर्माण किया था, एवं सब्जी व्यापारी भाइयों को सब्जी के दुकान के चबूतरे बनाकर आवंटित किया गया था, किंतु इन दिनों गुजरी बाजार में अव्यवस्था होने पर अभी एक दिन पहले ही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा गुजरी बाजार का निरीक्षण किया गया था और नगर पालिका द्वारा सब्जी काम्प्लेक्स में बनाए गए चबूतरो को तोड़कर उसे प्लेन कर पुन: सब्जी व्यापारी भाइयों के लिए काम्प्लेक्स के अंदर व्यवस्था बनाने का काम किया जा रहा है, किंतु यहां पर सब्जी का व्यापार करने वाले भाइयों का कहना है कि जिस प्रकार से नगर पालिका द्वारा पहले भी व्यवस्था बनाई गई थी, वह भी असफल ही सिद्ध हुई और आज पुनः सब्जी व्यापारी भाइयों की दुकान के चबूतरो को तोड़कर नगर पालिका व्यवस्था बनाने का काम कर रही है, इससे भी व्यवस्था नहीं बनने वाली है, क्योंकि जब तक सड़को पर व्यापार करने वाले सब्जी दुकानदारों को सब्जी काम्प्लेक्स के अंदर या उनके लिए व्यवस्था नहीं बनाई जाती ,तब तक गुजरी बाजार में सब्जी व्यापारी भाइयों की व्यवस्था नहीं बनेगी ,
कुछ लोग रोडो पर दुकान लगाते हैं जिस कारण से व्यवस्था बिगड़ती है – नूर मोहम्मद

सब्जी व्यापारी नूर मोहम्मद खान द्वारा बताया गया कि यदि जिस प्रकार से नगर पालिका काम कर रही है और यदि सभी दुकानों को एक साथ सब्जी काम्प्लेक्स के अंदर लगवाती है तो सभी भाइयों का व्यापार सही होगा, किंतु नगर पालिका द्वारा सभी सब्जी विक्रेता भाइयों को व्यवस्थित नहीं किया जाता है ,और कुछ लोग काम्प्लेक्स के अंदर अपनी सब्जी की दुकान लगाते हैं और कुछ लोग रोडो पर दुकान लगाते हैं , जिस कारण से व्यवस्था नहीं सुधरती है जबकि नगर पालिका प्रशासन चाहे तो यहां व्यवस्था बना सकती है, किंतु नगर पालिका यहां पर व्यवस्था नहीं बनाती है , जिस कारण से व्यवस्था गुजरी में बिगड़ती है ,वहीं उन्होंने बताया कि वह स्वयं वर्ष 2013 से काम्प्लेक्स के अंदर दुकान लगाकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं, भले ही उनका व्यवसाय उतना नहीं होता, किंतु वह एक स्थान पर बैठकर ही अपना व्यवसाय करते हैं

पार्किंग की जगह को बंद कर देते हैं, जिससे अंदर कोई भी नही आता – योगेश

सब्जी व्यापारी योगेश द्वारा बताया गया कि वहां जिस प्रकार से काम्प्लेक्स के अंदर दुकान लगाकर काम कर रहे हैं, तो वहां पर उनकी दुकान उतनी नहीं चलती जितनी दुकान सड़कों पर लोग लगाकर सब्जी का व्यवसाय करते हैं, किंतु फिर भी वह काम्प्लेक्स के अंदर ही दुकान लगाकर अपना व्यवसाय करते हैं , जबकि इस काम्प्लेक्स के अंदर आने के लिए जगह तक नहीं है ,जो पार्किंग की जगह है वहां पर लोग दुकान लगाकर पार्किंग की व्यवस्था को बंद कर देते हैं, जिससे अंदर कोई भी सब्जी खरीदने वाले नहीं पहुंच पाते हैं, जो भी सब्जी खरीदने वाले आते हैं वह सड़कों से ही खरीद कर चले जाते हैं , जिस कारण से उनका धंधा नहीं चलता है, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से नगर पालिका द्वारा अभी जेसीबी लगाकर चबूतरे तोड़े जा रहे हैं, और यहां व्यवस्था बनाने की बात कही जा रही है, किंतु यदि सभी सब्जी विक्रेता को अंदर लाकर दुकान लगाई जाएगी, तो ही अंदर दुकान चलेगी, यदि आधे लोग बाहर बैठकर सब्जी दुकान लगाएंगे और कुछ लोग अंदर बैठकर सब्जी दुकान लगाएंगे , तो अंदर बैठने वालों की सब्जी दुकान नहीं चलेगी, उनका मानना यह भी है कि नगर पालिका आज चबूतरे यदि तोड़ भी देते हैं तो उन्हें बनाने के लिए 6 महीने का समय लगेगा जिस वजह से और व्यवस्थाएं बिगड़ेगी,

नपा. द्वारा ही बनाया गया था सब्जी काम्प्लेक्स –

जिस प्रकार से अभी नगर पालिका द्वारा सब्जी काम्प्लेक्स में बनाए गए चबूतरो को तोड़ा जा रहा है, जबकि कुछ वर्ष पहले नगर पालिका ने ही गुजरी बाजार में सब्जी काम्प्लेक्स बनाकर दुकान के लिये चबूतरे बनाये थे और दुकानदारों को दुकान आवंटित की थी, किंतु आज पुनः नगर पालिका द्वारा अपने ही द्वारा बनाए गए काम्प्लेक्स में दुकान के लिये बनाये गये चबूतरो को तोड़ने का काम किया जा रहा है, यदि इन्हें तोड़ना ही था, तो फिर क्यों उस समय सब्जी दुकान के लिए चबूतरे बनाये गये थे, उसी समय इन चबूतरो को तोड़कर फ्लोरिंग करवा देना था ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here