इंदौर: पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक खास शूटर भूपेंद्र ज्ञान सिंह रावत को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रविवार को हुई। भूपेंद्र पर हथियारों की तस्करी और कई अन्य अपराधों में शामिल होने का आरोप है। वह राजस्थान के एक शराब कारोबारी का ट्रक हाईजैक करने इंदौर आया था। ATS और STF इस मामले की जांच कर रही हैं। मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गिरोह हथियारों के लिए गेमिंग ऐप के जरिए बातचीत करता था।
बिहार पुलिस ने रखा है 50000 का इनाम
भूपेंद्र ज्ञान सिंह रावत, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक प्रमुख सदस्य, इंदौर में पकड़ा गया। उसके दो साथी, आदेश चौधरी और दीपक सोहन सिंह, भी गिरफ्तार हुए हैं। भूपेंद्र पर राजस्थान के एक शराब व्यापारी सत्यनारायण मेवाड़ा का ट्रक हाईजैक करने का आरोप है। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल, कारतूस और एक कार बरामद की है। भूपेंद्र पर बिहार में 50,000 रुपये का इनाम भी है।
पूछताछ में हुए अहम खुलासे
ATS और STF ने भूपेंद्र से पूछताछ की और कई अहम खुलासे हुए। भूपेंद्र ने बताया कि गिरोह पाकिस्तान से हथियार मंगवाता है। ये हथियार ड्रोन के जरिए राजस्थान के श्रीगंगानगर बॉर्डर से भारत लाए जाते हैं। फिर इन्हें देशभर में सप्लाई किया जाता है। हथियार मंगवाने के लिए गिरोह मलेशिया में रह रहे एक भारतीय नागरिक ‘एसके’ से संपर्क करता है। ‘एसके’ फिर पाकिस्तान से संपर्क करता है और हथियारों की डिलीवरी का इंतजाम करता है।